पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत हेतु खटखटाया कोर्ट का दरवाजा 

ठाणे: मनसुख हिरेन की मौत विवादों से घिरी हुई है, इसमे बुरी तरह से घिरे सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे अपनी गिरफ्तारी टालने के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होने ठाणे सत्र न्यायालय में गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका दायर की है। उसपर 19 मार्च को सुनवाई होनी है।

मनसुख हिरेण मृत्यु प्रकरण में सचिन वाझे पर भाजपा के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फ़डणवीस ने जोरदार हमलाकरते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। उसके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उनका ट्रांसफर करने की घोषणा की। इसके अनुसार उन्हे नागरी सुविधा केंद्र विभाग का पदभार सौंपा गया।

इसी बीच मनसुख हिरेन प्रकरण की जांच एटीएस के पास दिया गया है। एटीएस ने अभी तक 3 बार सचिन वाझे से पूछताछ कर चुकी है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बाहर स्कार्पियो मिली थी। उसकी जांच सचिन वाझे कर रहे थे। अब इसकी जांच एनआईए कर रही है। इसलिए अब एनआईए भी सचिन वाझे से पूछताछ कर सकती है। मनसुख हिरेन की पत्नी ने भी सचिन वाझे पर आरोप लगया है कि उनके पति की हत्या में सचिन वाझे का हाथ है। इसलिए अपनी गिरफ्तारी टालने के लिए सचिन वाझे ने कोर्ट का रुख किया है।