Police Inspector Transfer | ट्रांसफर हुए ”इन 10 पुलिस निरीक्षकों की पुणे आयुक्तालय में नियुक्ति

पुणे (Pune News) – Police Inspector Transfer | राज्य पुलिस निरीक्षकों (state police inspector), सहायक पुलिस निरीक्षकों (assistant police inspector) और पुलिस उप निरीक्षकों (sub inspector of police) के सामान्य तबादले हाल ही में हुए हैं। पुणे (Pune) शहर में 10 पुलिस निरीक्षक नियुक्त (Police Inspector Transfer) किए गए हैं। इनके नियुक्ति का आदेश अतिरिक्त आयुक्त डॉ. जालिंदर सुपेकर (Dr. Jalinder Supekar) ने पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) के मान्यता से जारी किये है।

पुलिस निरीक्षक कहां से आये और वर्तमान नियुक्ति –

राजेंद्र शेळके (Rajendra Shelke) – (अजप्रतस, पुणे से परिवहन शाखा)

नीलम भगत (Neelam Bhagat) – (अजप्रतस, पुणे से आर्थिक व सायबर)

विजय बाजारे (Vijay Bazaar) – (बीडीडीएस, पुणे से विशेष शाखा)

अरविंंद गोकुळे (Arvind Gokule) – (पो. प्र. केंद्र, खंडाळा से अपराध शाखा – पुलिस आयुक्त के वाचक)

युसुफ शेख (Yusuf Sheikh) – (परभणी से विशेष शाखा)

सत्यजित आदमाने (Satyajit Adamane) – (लोहमार्ग, पुणे से कोर्ट कंपनी)

दिपाली भुजबळ (Dipali Bhuj) – (लोहमार्ग, पुणे से पो. नि. गुन्हे कोरेगाव पार्क)

मिनल सुपे पाटील (Minal Supe Patil) – (पो. प्र. केंद्र, खंडाळा से सायबर)

संगिता जाधव (Sangita Jadhav) – (वि. सु. वि. से  पो. नि. अपराध खडकी पो. स्टे.)

दत्तात्रय करचे (dattatray karche) – (रा. गु. वि. से परिवहन शाखा)

 

 

 

————————————————————————————————————————-

 

Sheena Bora murder case | CBI ने पूरी की शीना बोरा मामले की जांच, एजेंसी ने विशेष अदालत को दी जानकारी

मुंबई (Mumbai News) – सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को विशेष अदालत (special court) को सूचित किया है कि 2015 से चल रहे शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora murder case) की जांच पूरी हो चुकी है। सीबीआई पिछले छह साल से इस मामले (Sheena Bora murder case) की जांच कर रही थी। शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई ने इस मामले में तीन चार्जशीट (charge sheet) 

 

Pune Corporation | दो लाख रुपए मानदेय के रूप में दिए जाने के बाद भी नहीं मिल रहे परिवहन योजनाकार