10 हज़ार की रिश्वत लेते पुलिस उपनिरीक्षक एसीबी के शिकंजे में

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 
दिंडोशी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक बिपीन बालकृष्ण चव्हाण (30 ) को दस हज़ार रुपए के रिश्वत लेते एंटी करप्शन विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  कपड़ा व्यापारी के खिलाफ शिकायत रफा-दफा करने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक चव्हाण ने 10 हज़ार रुपए का रिश्वत मांगी ।  जिसके बाद एंटी करप्शन विभाग ने जाल बिछाकर आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
कपड़ा व्यापारी के खिलाफ एक व्यक्ति ने ऑर्डर रद्द करने के बाद भी पैसे नहीं देने की शिकायत दिंडोशी पुलिस थाने में दर्ज़ कराई थी।  इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बिपीन चव्हाण कर रहे थे। उसी दौरान चव्हाण ने कपड़ा व्यापारी से शिकायत रफा-दफा करने के लिए 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी । इसकी जानकारी संबंधित कपड़ा व्यापारी ने एंटी करप्शन में दी। जिसके बाद एंटी कॉरप्शन की टीम ने जाल बिछाकर चव्हाण को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज़ कर लिया।