पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस इंडस्ट्रियल रिलेशन सेल की स्थापना होगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ और आसपास के परिसर में माफिया की बढ़ती सुगबुगाहट और यूनियन के नाम पर चलने वाले गैरकानूनी धंधों को रोकने के लिए शहर पुलिस की तरफ से इंडिस्ट्रयल रिलेशन सेल की स्थापना की गई है। पुलिस कमिश्नर आर।के। पद्मनाभन ने सेल की स्थापना करने का निर्णय लिया और उनकी सीधी निगरानी में इस टीम का कामकाज चलेगा।

कई कंपनियां परेशान
पिंपरी, भोसरी, तलेगांव और चाकण परिसर में गुंडा, माफिया की बढ़ती सुगबुगाहट से कई कंपनियां परेशान हो गई थी। इसे लेकर बार-बार शिकायत किया जा रहा था। अगस्त 2018 में पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र से दाखिल मामलों और घटना की तुलनात्मक समीक्षा की। कंपनियों के कर्मचारियों और प्रशासकीय विभाग को हो रही परेशानियों को समझने के लिए चाकण, तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन के स्तर पर बैठक करने का आदेश पुलिस कमिश्नर ने दिया।

माफिया तय करते थे टेंडर की बोली
विदेशी कंपनियों ने प्रमुख रूप से माथाड़ी कामगारों, वाटर सप्लाई, अकुशल कामगारों का कॉन्ट्रैक्ट, भंगार, सिक्योरिटी गार्ड सप्लाई करने वाली एंजेसियों जैसी समस्याओं का सामना कर रहे थे। इसके अलावा ट्रेड यूनियन और माथाड़ी के नाम पर चल रही गुंडागर्दी से कंपनियां परेशान हो गए थे। कई बार पीने का पानी, भंगार का टेंडर, कुशल-अकुशल कर्मचारियों के टेंडर की बोली कौन और कितने रुपए में लगाएगा ये माफिया तय कर रहे थे। एक परमिट पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स सप्लाई एजेंसी कार्यरत होने पर कंपनी प्रबंधन को काम करने में परेशानी होती थी। इन सभी परेशानियों का सीधा नुकसान कंपनियों को उठाना पड़ रहा था। बढ़ती गुंडागर्दी के मद्देनजर कई कंपनियों ने यहां से अपना कारोबार समेटने पर जोर दिया था। इस पर सख्त कदम उठाते हुए पुलिस कमिश्नर आर।के पद्मनाभन ने इंडिस्ट्रयल रिलेशन सेल की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

शिकायत मिलने पर तत्काल रिस्पांस देकर कार्रवाई की जाएगी
इंडस्ट्रियल बेल्ट के कंपनी प्रबंधन, कामगार और उद्यमियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर इंडस्ट्रियल रिलेशन सेल इसके लिए काम करेगा। किसी तरह की शिकायत आने पर उस पर तत्काल रिस्पांस देते हुए कार्रवाई की जाएगी। सेल के अधिकारी खुद से इंडस्ट्रियल बेल्ट के माफिया पर नजर बनाए रखेंगे।फिलहाल शहर में कार्यरत एंटी डेक्यॉट डिपार्टमेंट के पास इंडस्ट्रियल रिलेशन सेल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस सेल के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लेवल के अधिकारी हर दिन के कामकाज पर नजर रखेंगे। दर्ज की गई शिकायत और उस पर उपाय की जानकारी असिस्टेंट पुलिस ऑफिसर समय-समय पर सीधे पुलिस कमिश्नर को देंगे।