पुलिस ने नष्ट की 4 लाख की अवैध शराब व ताड़ी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर पिंपरी चिंचवड पुलिस की एक विशेष टीम ने भाटनगर पिंपरी में अवैध शराब निर्मिति और उसकी बिक्री करनेवालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। इसमें चार लाख छह हजार 960 रुपए की डेढ़ हजार लीटर शराब, साढ़े पांच हजार लीटर शराब निर्मिति का केमिकल और 150 लीटर ताड़ी आदि नष्ट की गई। इस कार्रवाई से भाटनगर परिसर छावणी में तब्दील हो गया था। इस कार्रवाई में 11 लोगों के खिलाफ मुंबई प्रोहिबिशन एक्ट के अनुसार 10 मामले दर्ज किए गए।
क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त श्रीधर जाधव ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर नए पुलिस आयुक्त संदीप बिष्णोई ने अवैध धंधों के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए एक विशेष टीम गठित की है। इस टीम ने गुरुवार को पिंपरी के भाटनगर इलाके में अवैध रूप से हाथभट्टी शराब बनाने व बेचनेवाले धंधों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। इसमें चार लाख छह हजार 960 रुपए की अवैध शराब, ताड़ी आदि नष्ट की गई। इस कार्रवाई में सहायक पुलिस आयुक्त आर आर पाटील, श्रीधर जाधव, छह पुलिस निरीक्षक, 11 सहायक निरीक्षक, उपनिरीक्षक और 82 पुलिस कर्मचारी की टीम शामिल थी।