कानून व्यवस्था पर पुलिस आयुक्त साधेंगे मुक्त संवाद

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन हाउसिंग सोसायटियों के साथ संवाद साधेंगे। इसकी पहल चिखली मोशी हाउसिंग सोसाइटी फेडरेशन ने की है। इसमें पुलिस आयुक्त हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों के साथ कानून व्यवस्था के विषय पर संवाद बनाएंगे। रविवार (25 अगस्त) सुबह 8.30 बजे से 3 बजे तक सिटी प्राइड स्कूल, रिवर रेसिडेंसी रोड, देहू-मोशी रोड, जाधववाड़ी चिखली में यह खुला संवाद आयोजित किये जाने की जानकारी फेडरेशन के सचिव संजीव सांगले ने दी।
इस खुले संवाद कार्यक्रम में चिखली, मोशी, जाधववाड़ी, च-होली, डुडुलगांव और बाकी भोसरी विधानसभा क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था, समस्याओं, हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। भोसरी विधायक महेश लांडे, पिंपरी पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन और भोसरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। यह सुझाव दिया है कि प्रत्येक समाज के सदस्यों को अपने समाजों और इलाके के कानून और व्यवस्था के बारे में समस्याओं का लिखित बयान दे सकते है।