शातिर सेंधमारों पर पुलिस ने कसा शिकंजा; एक करोड़ का माल बरामद

पुणे। सँवाददाता – बंद घरों और दुकानों में सेंधमारी करने वाले शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने में पुणे की वानवड़ी पुलिस ने कामयाबी हासिल की। आरोपियों के पास से एक करोड का माल भी बरामद हुआ है। वानवडी पुलिस टीम की इस कामयाबी के लिए पुलिस आयुक्त डॉ के व्यंकटेशम ने 50 हजार रुपये का इनाम देकर अपने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला बुलंद किया है।

 

 

पुलिस के अनुसार कई इलाकों में हुई सेंधमारी की जांच गुप्त तरीके से की जा रही थी। इसी दौरान वानवडी परिसर में 34 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। वाकड पुलिस स्टेशन में कनक ज्वेलर्स, अंबिका ज्वेलर्स, चिंचवड पुलिस स्टेशन के बालाजी ज्वेलर्स व सिंहगड रोड के ओम ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी फुटेज की पडताल हुई। सभी फुटेज में पकडे गए आरोपियों के चलने, देखने, हावभाव एक जैसे नजर आए।
इसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस कर्मचारी नासिर देशमुख और नवनाथ खटाल को मुखबिर से पता चला कि सारे आरोपी रामटेकडी और हडपसर के रहने वाले है। इसके अनुसार पुलिस हवलदार राजू रासगे, योगेश गायकवाड, सुधीर सोनवणे, महेश कांबले, अनुप सांगले ने वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक क्रांतीकुमार पाटील के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर तिलकसिंह गब्बरसिंह टाक (28 निवासी हडपसर, पुणे) जयसिंग कालुसिंग (26 निवासी हडपसर, पुणे) नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पुणे शहर, पिंपरी चिंचवड व पुणे ग्रामीण परिसर में घरों में सेंधमारी, वाहन चोरी, सराफा दुकान में चोरी की 21 वारदातें उजागर हुई है।
पूछताछ में उन्होंने अपने कुछ और साथीदारों के नाम भी कबूले जिसमें विकीसिंह कल्याणी औऱ सनीसिंह दुधाणी दोनों निवासी हडपसर, पुणे के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी तलाश जारी है। आरोपियों से चोरी का माल को खरीदने वाले बंडु वाघमारे (35, निवासी हडपसर,पुणे) को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों वानवडी के 3, हडपसर के 2, कोंढवा के 5, मुंढवा के 1, येरवडा के 2, सिंहगड के 1 वाकड के 2, हिंजवडी के 1, चिंचवड के 1, चिखली के 1, लोणी कालभोर के 1, सासवड थाने में दर्ज 1 वारदात उजागर हुई है। उनसे 109.270 किलो चांदी, 20 तोला सोना, 6 चार पहिया वाहन और 27 हजार नगदी आदि कुल मिलाकर 1 करोड 9 हजार 530 रुपये का माल जब्त किया गया।