एटीएम लूटने की योजना बनाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुणे समाचार

बैंक एटीएम लूटने की योजना बना रहे गिरोह को पुलिस के गुंडा स्क्वाड ने धरदबोच है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से 3 पिस्टल सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं। पुलिस को खबर मिली थी कि 29 अप्रैल को रावण साम्राज्य टोली के बदमाश देहूरोड स्थित एक्सिस बैंक  एटीएम को लूटने की फ़िराक में हैं। इसके आधार पर पुलिस के गुंडा स्क्वाड ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पेट्रोलिंग के दौरान अचानक पुलिस की नजर कालेवाड़ी में घूम रहे आरोपियों पर पड़ी। जब पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए रोका तो सभी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा करके 7 बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस को 3 देसी पिस्टल, कोयता और तलवार बरामद मिले।

कई मामले दर्ज

पकड़े गए बदमाशों में विनोद निजप्पा गायकवाड़, अनिरुद्ध उर्फ राजू जाधव,प्रेम उर्फ सनी अनिरुद्ध चोपड़े,किरण शिवाजी खवले,शिवकुमार बसवराज बनसोडे, गंगाधर देवेंद्र नाटेकर और राजू शंकर वनकर शामिल हैं। जबकि इनके 6-7 साथी फरार चल रहे हैं। विनोद गायकवाड़ और अनिरुद्ध गायकवाड़ के खिलाफ देहूरोड पुलिस स्टेशन में मोका के तहत मामला दर्ज है। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग थानों में भी इसके खिलाफ 11 केस दर्ज हैं।

अपर पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाने, पुलिस उपायुक्त आर्थिक और सायबर सुधीर हीरेमठ और सहायक पुलिस आयुक्त गुन्हे संजय निकम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ब्रम्हानंद नाइकवाडी,सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, तानाजी पवार, अतुल मेंगे, विष्णु पांडुले, भालचंद्र बोरकर, राजनारायण देशमुख, किरण चोरगे,नीलेश शिबतरे, राजू मोरे,दीपक भुजबल,प्रदीप शेलार, रमेश भिसे, दत्ता फुलसुन्दर,शीतल शिंदे ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।