सोलापुर में पुलिस हवलदार 25 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

3 लाख 25 रुपए की थी मांग

एडवांस रकम लेते समय धर दबोचा एन्टी करप्शन ने 

सोलापुर : पुणे समाचार

सोलापुर में पुलिस हवालदार को 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए एन्टी करप्शन ब्युरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सोलापुर ग्रामीण के करकंब पुलिस स्टेशन में पुलिस हवालदार कार्यरत है। गिरफ्तारी से पहले जमानत और जांच में मदद करने के लिए एक 35 वर्षीय शख्स से 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए हैं। 3 लाख 25 हजार रुपए मांग करनेवाला पुलिस हवालदार 60 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया था, एडवांस रकम लेते समय एन्टी करप्शन से जाल में फंस गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार एन्टी करप्शन ने रिश्वत लेने के मामले शिवाजी रूद्रा वनखंडे (48, नि. पंढरपुर) को गिरफ्तार किया है। 35 वर्षीय शख्स के रिश्तेदार का सावकारी अधिनियम के तहत एक केस दर्ज है, इस मामले में गिरफ्तारी से पहले जमानत कराने और जांच में मदद करने के नाम पर शिकायतकर्ता से पुलिस हवालदार ने 3 लाख 25 हजार रुपए की मांग की थी। समझौता करने के बाद पुलिस हवालदार ने 60 हजार में डील फाइनल की थी, एडवांस रकम के रूप में 25 हजार रुपए लेने की बात तय हुई थी, इस बात की जानकारी शिकायत कर्ता ने एन्टी करप्शन को दी थी। ट्रेप लगाकर एन्टी करप्शन ब्युरो ने पुलिस हवालदार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।