19 सालो से फरार तीन गुंडों को पुलिस ने दबोचा, गैंगरेप जैसे मामले दर्ज 

फरुखाबाद, 9 जनवरी –फरुखाबाद से डकैती की घटना में वांटेड चल रहे 50-50 हज़ार के इनामी बदमाश सहित तीन लोगों को नोएडा पुलिस  ने गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल तीनो से पूछताछ चल रही है.

2001 से वारदातों को दे रहे थे अंजाम 
पुलिस के अनुसार तीनो बदमाश घुमंतू बावरिया जनजाति के है. ये घरों में चोरी और डकैती करते थे. डकैती के साथ गैंगरेप की घटनाओ को भी अंजाम दे चुके है. आरोपियों पर 2001 में मोहम्मदाबाद फरुखाबाद में 2 भाइयों की हत्या करके घर में डाका डालने, 2001 में ही एक घर मालिक को गंभीर रूप से जख्मी करने और डाका डालने जैसे मामले दर्ज है.
आरोपियों में से एक कपिल ने 2008 में फरुखाबाद में डकैती की घटनाओ को  अंजाम दिया था. 2016 ईट भट्टे डकैती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले एक आरोपी लल्ला और आकाश फरार चल रहे थे.
2017 में थाना मोहम्मदबाद फरुखाबाद के घर में डाका डाला था. इस मामले में भी ;लल्ला और आकाश फरार चल रहे थे.
बदमाशों के पास से ढाई किलो सोना बरामद 
पुलिस की माने तो  पिछले एक साल से ये आरोपी एटा में रह रहे थे. इन्होने एटा में लूट और चोरी की 12 घटनाओं को अंजाम दिया था. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने ढाई किलो सोना, 1 लाख 20 हज़ार रुपए कैश बरामद किया है. इतना ही नहीं आरोपियों से पुलिस ने 315 बोर और कई कारतूस और 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.