खुले दरवाजे से महंगे मोबाइल चुरानेवाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा

पिंपरी। सँवाददाता – खुले दरवाजे से घरों में दाखिल होकर महंगे मोबाइल फोन चुरानेवाले एक शातिर चोर पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने शिकंजा कस लिया है। उसके पास से पौने सात लाख रुपए के 70 महंगे मोबाइल फोन बरामद करते हुए तलेगांव एमआईडीसी, चाकण और देहूरोड पुलिस थानों में दर्ज 12 मामले उजागर किये गए हैं। अन्य मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवराज बालासाहेब वाघोले (19, निवासी आगलेबस्ती, पाचाणे, चांदखेड, मावल, पुणे) है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के पुलिस कर्मचारी दयानंद खेडकर, राजकुमार ईघारे, फारूक मुल्ला, धनंजय भोसले के समावेश वाली टीम तलेगांव एमआईडीसी परिसर में गश्त लगा रही थी। तब उन्हें मुखबिर से खबर मिली कि आंबी चौक स्थित एक ढाबे पर एक युवक चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए आया हुआ है। पुलिस ने वहां जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया। उसकी पहचान शिवराज वाघोले के रूप में हुई। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 30 महंगे मोबाइल फोन मिले। इसके बाद उसके घर से और 40 फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत छह लाख 72 हजार रुपए बताई गई है।
इस कार्रवाई से तलेगांव एमआईडीसी, चाकण, देहूरोड पुलिस थानों में मोबाइल फोन चोरी के दर्ज 12 मामले उजागर हुए हैं। पुलिस ने अपील की है कि, तलेगांव, तलेगांव एमआईडीसी, चाकण, म्हालुंगे आदि परिसर से जिनके मोबाइल चोरी हुए हैं वे पुलिस से संपर्क करें। इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत के  मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे, कर्मचारी दयानंद खेडकर, राजकुमार इघारे, फारुक मुल्ला, संदीप ठाकरे, ज्ञानेश्वर गाडेकर, धनंजय भोसले, दत्तात्रय बनसुडे, धनराज किरनाले, स्वामीनाथ जाधव, भरत माने, श्यामसुंदर गुट्टे, गोपाल ब्रम्हांदे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।