दस लाख रुपए की फिरौती मांगनेवाला पुलिस की गिरफ्त में 

पुणे | समाचार ऑनलाइन

कंपनी में पार्टनरशिप व हर महीने 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग करनेवाले आरोपी को सिंहगड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट में आज आरोपी को पेश किया गया, दो दिन के पुलिस कस्टडी सुनायी गई है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’949f2737-c796-11e8-9622-3b7ba2ca6985′]

सागर सत्यवान भूमकर (27, न-हेगांव, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। कृष्णा विजय कडु (23, न-हे), घनश्याम राजाभाऊ हवाले (25, न-हे) को जमानत मिल गई है। इस मामले में अविनाश प्रकाश जाधव (35, न-हे) को सिंहगड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जन्मदाता पिता ही कर रहा था 12 साल की बेटी का यौन शोषण

आरोपी और शिकायतकर्ता यह दोनों बिजनेजमैन हैं। अगस्त 2018 में अविनाश जाधव को आरोपी सागर भूमकर ने बार बार फोन कर फिरौती की मांग की थी। दरम्यान सागर ने अविनाश को झील चौक स्थित कार्यालय में बुलाकर लिया था। इस समय वहां कृष्णा कडू, घनश्याम हिवाले व बाकी अन्य चार लोग मौजूद थे। आरोपियों ने अविनाश जाधव के साथ कंपनी में पार्टनर बनाने के लिए गालीगलौज किया था और धमकाया था। साथ ही पार्टनरशिप नहीं दे सकते तो हर महीने 10 लाख रुपए देने की मांग की थी।

[amazon_link asins=’B07B4THQ5Y,B019MQLYUW,B074F1HNPH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ab3bba34-c796-11e8-87c0-7fa81baf5bb3′]

फिरौती नहीं देने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी थी और कंपनी बंद कर देने की भी धमकी दी गई थी। अविनाश जाधव द्वारा दी गई शिकायत पर सिंहगड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।