लोणीकंद के सचिन शिंदे हत्याकांड में पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

शिक्रापुर: पुणे-नगर हाईवे के पास लोणीकंद में एचडीएफसी बैंक एटीएम के सामने सचिन नानासाहेब शिंदे अपने सहकारी के साथ खड़े थे। उसी समय पीछे से आकर सचिन के सिर के पीछे गोली मारी। उसके बाद एक भगवा रंग कए स्कूटर पर बैठे व्यक्ती के साथ पेरणे गांव की ओर फरार हो गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ के मार्गदर्शन में लोणीकंद पुलिस वस्थानीय अपराध शाखा पुणे ग्रामीण दल की अलग अलग टीम बना कर छानबीन शुरु की।

इस मामले में सचिन किसन शिंदे (32 वर्ष), प्रथमेश उर्फ सनी कुमार शिंदे (20 वर्ष), रोशनकुमार शमशेर साहू उर्फ गौंड (20 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस अपराध में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद हुए। इस जांच में उनके और साथियो के भी लिप्त होने की बात सामने आयी है।

यह कारवाई कोल्हापुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरिक्षक मनोज कुमार लोहिया, पुणे ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ अभिनव देशमुख, अप्पर पुलिस अधिक्षक विवेक पाटिल, हवेली विभाग उपविभागीय अधिकारी डॉ सई भोरे पाटिल के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक पद्माकर घनवट, लोणीकंद के पुलिस निरिक्षक प्रताप मानकर, सहायक पुलिस निरिक्षक मनोज नवसरे, नितिन अतकरे, केशव वाबले, पुलिस उपनिरिक्षक हणमंत पडलकर, हवलदार बालासाहेब सकाटे, बालासाहेब गाडेकर, श्रीमंत होनमाने, दत्ता काले, समीर पिलाने, नथा जगताप, उमेश गायकवाड, ऋषिकेश व्यवहारे, सूरज वलेकर, संतोष मारकड,योगेश भडारे, अमोल गायकवाड, राजीव शिंदे के साथ ही अपराध शाखा के पुलिस उपनिरिक्षक अमोल गोरे, शिवाजि ननावरे, राम धोंडगे, सह. फौजदार दत्ता गिरमकर, उमाकांत कुंजीर, जनार्दन शेलके, सचिन गायकवाड, राजू मोमीन, अजीत भुजबल, मंगेश ठिगले, प्रमोद नवले, समाधान नाईकनवरे,अक्षय नवले ने की। इस मामले की जांच डॉ सई भोरे पाटिल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, हवेली कर रहे हैं।