कोकीन बेचनेवाले नाइजीरियन पर पुलिस ने कसा शिकंजा

संवाददाता, पुणे। किराये के फ्लैट से कोकीन ड्रग की बिक्री करने के मामले में पुणे पुलिस के नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 53 ग्राम कोकीन बरामद की गई है जिसकी कीमत पांच लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ओलमाईड किस्तोफर कायोदे (42, निवासी वडाचीवाडी, उंड्री, पुणे, मूल निवासी नाईजीरिया) है।
नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस अमलदार योगेश मोहिते को मुखबिर से पता चला कि, उंड्री वडाचीवाडी परिसर के एक फ्लैट में रहनेवाला नाइजीरियन युवक चोरी छिपे कोकीन की बिक्री कर रहा है। इसके अनुसार पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड के मार्गदर्शन में प्रवीण शिर्के, सुजीत वाडेकर, संदीप जाधव, राहुल जोशी, विशाल शिंदे, विशाल दलवी, मारूती पारधी, प्रवीण उत्तेकर, मनोज सालुंके, नितीन जाधव, पांडुरंग पवार, संदेश काकडे, योगेश मोहिते, रूबी अब्राहम, रेहना शेख के समावेश वाली टीम ने छापा मारकर ओलमाईडला को हिरासत में लिया। उसके पास से 5 लाख 30 हजार रूपये की 53 ग्राम कोकीन ड्रग बरामद की गई।