PMRDA Development Plan | PMRDA के विकास रूपरेखा के आपत्तियों पर 14 मार्च से सुनवाई; जानें पहले चरण में किस इलाके की होगी सुनवाई

पुणे:  PMRDA Development Plan | पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के विकास रूपरेखा पर आपत्ति व सुझाव पर 14 मार्च से सुनवाई होगी। पहले चरण में 14 से 16 मार्च के दौरान कारेगांव, ढोकसांगवी, रंजनगांव गणपति और शिरूर की आपत्तियों पर पीएमआरडीए के आकूर्डी कार्यालय में सुबह 11 से 2 बजे और 3 से 6 बजे के बीच सुनवाई होगी।

पीएमआरडीए ने पिछले 2 अगस्त को रूपरेखा जारी करने पर आपत्ति और सुझाव मंगवाया था। साथ ही इस आपत्ति व सूचना पर सुनवाई लेने के लिए नगर नियोजन समिति की नियुक्ति की है। आपत्ति और सुझाव दिए लोगों को सुनवाई के बारे में पोस्ट और एसएमएस के द्वारा बताया गया है।

पीएमआरडीए ने सुनवाई के लिए एरिया के हिसाब से टाइम टेबल तैयार किया है। साथ हि जिन्हें सुनवाई संबंधित नोटिस मिली नहीं है वे भी उपस्थित रहें। पहले चरण में कारेगाव, ढोकसांगवी, रांजणगाव गणपति और शिरूर के नागरिकों को समय और उक्त पते पर अपने कागजात के साथ उपस्थित रहने की अपील पीएमआरडीए के आयुक्त सुहास दिवसे ने की है।

Pune Crime | राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने के लिए सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग और ठगी, पुणे पुलिस दल के गणेश जगताप सहित 2 क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज; मची खलबली

Pune | मोदी-योगी के ‘विजन ऑफ डेवलपमेंट’ को जनता ने दिया साथ 

Pune | मनसे के केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय का राज ठाकरे के हाथों उदघाटन

Pune Crime | पुणे में चोर-पुलिस की भिड़ंत! ATM तोड़नेवाले चोरों ने की पुलिस पर कोयते से वार करने की कोशिश, दो गिरफ्तार; हडपसर में त‌ड़के सुबह हुई घटना