PMRDA | पीएमआरडीए की विकास योजना पर अब तक 26,000 आपत्तियां

पुणे (Pune News) : PMRDA | की विकास योजना पर अब तक 26,000 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इस बीच, विकास योजना (Development Plan) पर आपत्ति और सुझाव मांगने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई है। पीएमआरडीए (PMRDA) आयुक्त सुहास दिवसे (Suhas Divse) ने नागरिकों से 16 सितंबर तक अपनी आपत्तियां और सुझाव दर्ज करने की अपील की है।

पीएमआरडीए (PMRDA) ने 2 अगस्त को पूरे पीएमआरडीए क्षेत्र की विकास योजना प्रकाशित की थी, जिसमें पुणे निगम (Pune Corporation) में शामिल 23 गांव शामिल थे। इसके लिए नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे थे। आपत्तियों और सुझावों की समय सीमा 1 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन, पीएमआरडीए का क्षेत्रफल हजारों किमी. इसमें कई गांव शामिल होने के कारण आपत्ति व सुझावों के लिए समय बढ़ाने की मांग की गई थी। जिसके बाद 15 दिनों का और विस्तार दिया गया है।

दिवसे ने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान यानी 16 सितंबर 2021 तक नागरिक अपनी आपत्ति और सुझाव हमे भेजे।

दिवसे ने कहा कि पीएमआरडीए क्षेत्र (PMRDA Area) के 814 गांवों का क्षेत्रफल 6,900 वर्ग किलोमीटर है। अब तक 26 हजार आपत्तियां व सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।

इनमें से किसी भी आपत्ति को दोहराया नहीं गया। कुछ नागरिकों ने तहसील कार्यालय (Tehsil Office), पीएमआरडीए कार्यालय (PMRDA Office) में आकर आपत्तियां दर्ज कराई हैं, जबकि अन्य ने ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई है।

 

 

Pune | सुनील माने की ओर से नौकरी महोत्सव का आयोजन

Siddharth Shukla | बिग बॉस विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन