PMPML | पुणेकरों को राहत! पीएमपीएमएल बस पास की कीमत में कटौती, टिकट दर में बढ़ोतरी भी रद्द

पुणे (Pune News) : पुणे महानगर परिवहन महामंडल लि. (PMPML) के संचालक मंडल के बैठक में दैनिक (daily pass) और मासिक पास (monthly pass) के दर में कटौती करने का निर्णय लिया गया। इसकी अमल बाजी 7 सितंबर से की जाएगी। वहीं दूसरी ओर टिकट की कीमत बढ़ाने को लेकर पीएमपीएमएल प्रशासन (PMPML Administration) के निर्णय को रद्द किए जाने की जानकारी महापौर मुरलीधर मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) ने दी है। पास की कीमत (PMPML) कम करने के संदर्भ में और दर बढोतरी के निर्णय को टालने के लिए महापौर मोहोल द्वारा आग्रह करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

 

पीएमपीएमएल (PMPML) के संचालक मंडल की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इसमें मुरलीधर मोहोल के साथ पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के महापौर माऊ ढोरे, स्थायी समिति अध्यक्ष हेमंत रासने, पिंपरी-चिंचवड मनपा के स्थायी समिति अध्यक्ष नितीन लांडगे, पीएमपीएमएल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मिश्रा, मनपा आयुक्त विक्रम कुमार, पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त राजेश पाटिल, संचालक प्रकाश ढोरे आदि उपस्थित थे।

 

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए महापौर मोहोल ने कहा कि पुणेकर शहर के अंतर्गत सफर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पीएमपीएल का इस्तेमाल करें, इसके लिए पास की कीमत में सहूलीयत देने का निर्णय लिया गया है। यह कटौती मतलब पुणेकरों को बहुत बड़ी राहत है।

 

पीएमपीएमएल के सशक्तिकरण करने का चरण तो शुरू ही है इसके अलावा उस स्थिति में भी यात्रियों को राहत देना आवश्यक था। इसलिए संचालक मंडल (Board of Directors) के बैठक में दर कटौती का सुझाव दिया।

 

पास की कीमत कम होने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए महापौर मोहोल ने कहा कि टिकट के दर बढ़ाने का प्रस्ताव संचालक मंडल के बैठक में आया था, उसे रद्द करने के निर्णय लिया गया। साथ ही पीएमपीएल की प्रॉपर्टी पर सौरउर्जा परियोजना (solar power project) लगाने के निर्णय को भी मान्यता दी गई है। इसके अलावा प्रॉपर्टी व्यापारी अधार पर विकसित करने के लिए विजिब्लिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्णय को भी मान्यता दी गई है। बड़े पैमाने पर दस वर्ष से ऊपर के डीजल बस का रूपांतर कर इलेक्ट्रिक या सीएनजी में करने के संबंध में संस्था की ओर से रिपोर्ट तैयार करने को मंजूरी दी गई है।

 

ऐसा होगा नया दर

 

दैनिक सामान्य पास

 

एक मनपा सीमा में : 40 रुपये

दोनों मनपा की सीमा में : 50 रुपये

मनपा की सीमा के बाहर : 70 रुपये

 

मासिक पास- सामान्य

 

एक मनपा की सीमा में : 900 रुपये

दोनों मनपा की सीमा में: 1200 रुपये

मनपा की सीमा के बाहर: 1400 रुपये

 

 

JEE Mains Scam | बड़ी खबर! JEE Mains परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर CBI की पुणे में छापेमारी; 7 लोगों को हिरासत में लिया

Shreemant Dagdusheth Ganpati | जय गणेश ! पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ के बाप्पा विराजमान होंगे मुख्य मंदिर में