पीएमपीएमएल ने प्राधिकरण से 5 प्लॉट मांगें थे प्राधिकरण 3 प्लॉट देने को हुई तैयार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुणे महानगर परिवहन महामंडल को नये खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो व पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए पीएमपीएमएल ने पिंपरी-चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण से पांच प्लॉट की मांग की थी। लेकिन प्राधिकरण की तरफ से 11 महीने के किराये पर 3 प्लॉट ही दिए जाएंगे। संबंधित प्लॉट के लिए पीएमपीएमएल को प्राधिकरण में 93 लाख 209 रुपए जमा कराने होंगे।

पीएमपीएमएल सीएनजी व डीजल से चलने वाली नई बसें खरीदेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जाएगी। इसके लिए शहर में अलग से डिपो, पार्किंग की व्यवस्था करनी बेहद जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखकर पीएमपीएमएल की तरफ से प्राधिकरण से रावेत (पेठ क्रमांक 29), भोसरी मध्यवर्ती सुविधा केंद्र, पुणे अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक प्रदर्शनी केंद्र से सटे (मोशी) पेठ क्रमांक 5 व 8 में प्लॉट, वाकड़  (पेठ क्रमांक 38) और मोशी (पेठ क्रमांक 11) इन पांच जगहों की प्लॉट की मांग की थी। पीएमपीएमएल की मांग थी कि संबंधित प्लॉट को विकसित कर ट्रांसफर किया जाए। लेकिन प्राधिकरण ने रावेत का 8 हजार स्क्वेयर मीटर, भोसरी का 8 हजार 540 स्क्वेयर मीटर और मोशी स्थित औद्योगिक प्रदर्शनी केंद्र से सटी 6 हजार 300 स्क्वेयर मीटर की ही प्लॉट देने में दिलचस्पी दिखाई। इन प्लॉट की मौजूदा स्थिति पहले जैसी है और यही जगह पीएमपीएमएल को दी जाएगी।

किराये पर प्लॉट दी जाएगी : कुंभार 
इस संबंध में प्राधिकरण की डिप्टी सीईओ मनीषा कुंभार ने बताया कि पीएमपीएमएल को प्लॉट देने का प्रस्ताव 17 नवंबर 2018 को प्राधिकरण की सभा में मंजूर किया गया था। इसके अनुसार 3 प्लॉट 11 महीने के किराये पर पीएमपीएमएल को दी जाएगी। अगले सप्ताह पीएमपीएमएल की तरफ से इसका प्रीमियम मिलेगा। इसके बाद पीएमपीएमएल को प्लॉट सौंप दी जाएगी।