PMC Employees News | बोनस व सानुग्रह अनुदान जमा होने के बाद मनपा कर्मचारियों की दिवाली शुरू

पुणे (Pune News) : मनपा अधिकारी व कर्मचारियों (PMC Employees News) का बोनस (Bonus) व  सानुग्रह अनुदान (Grace Grant) गुरुवार रात उनके अकाउंट में जमा किए गए हैं। दिवाली बोनस (Diwali Bonus) और अनुदान बैंक खाते में जमा होने से कर्मचारी और अधिकारियों में खुशी का माहौल है। मनपा (PMC Employees News) की ओर से बोनस की घोषणा की गई थी। हालांकि बैंक अकाउंट में पैसे जमा नहीं किए गए थे, इस वजह से कर्मचारियों की दिवाली (Diwali) मीठी होगी क्या, यह सवाल उठाया गया था। हालांकि अब बोनस की रकम जमा होने से कर्मचारियों की दिवाली मीठी होगी।

 

सर्वसाधारण सभा द्वारा कोविड के दौरान अच्छी सेवा देने वाले कर्मचारियों को 3 हजार रुपये इनाम के रूप में दिवाली के बाद दिए जाने के कारण कर्मचारी परेशान थे। एक ओर विकास काम के नाम पर करोड़ों रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा रही है वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों को सतवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन और बोनस देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं? ऐसा सवाल विशेषकर बड़े पैमाने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने उठाया था, लेकिन अब बोनस व सानुग्रह अनुदान जमा होने से मनपा कर्मचारियों के दिवाली की शुरुआत हो गई है।

 

दिवाली का बोनस, सानुग्रह अनुदान और कोविड में विशेष सेवा देनेवाले को 3 हजार इनाम दिवाली से पहले मिले ऐसी इच्छा कर्मचारियों की थी। लेकिन बोनस और सानुग्रह अनुदान बैंक में जमा नहीं किए गए थे। मनपा प्रशासन (Municipal Administration) से गुरुवार रात अधिकारी और कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस और सानुग्रह अनुदान की रकम जमा करने से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने खुशी जताई।

 

 

Pune | एनडीए में आने वाली लड़कियों का खुले मन से स्वागत करे