चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का मोदी ने ‘अन्ना लुक’ में किया स्वागत, वेश्टी पहने पहुंचे महाबलीपुरम वेश्टी वेश्टी

महाबलीपुरम : समाचार ऑनलाइन – चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन की भारत यात्रा के लिए आज (शुक्रवार) भारत पहुंच चुके हैं. तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच कर, जिनपिंग ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत की. जिनपिंग के पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलीपुरम में उपस्थित थे. जिनपिंग के पहुंचते ही, मोदी ने उनका भारतीय खासकर दक्षिण भारतीय परंपरानुसार के अनुसार भव्य स्वागत किया.

इस दौरान मोदी दक्षिण भारत की खास ड्रेस ‘वेश्टी’ पहने हुए थे. जैसे ही इस दौरान की फोटो मीडिया में आई, तबसे मोदी का यह ‘अन्ना लुक’ सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. ऐसा पहली बार है जब मोदी अन्ना लुक में नजर आए.

वहीं जिनपिंग की बात करें तो वे भी मोदी के स्वागत से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने ने भी इस मुलाकात के दौरान सादे कपड़े पहने हुए थे.

अर्जुन की तपोस्थली माने जाने वाले महाबलीपुरम में पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति को उन जगहों से अवगत कराते हुए देखा गया, जहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी. मीडिया में आ रही फोटोज में यह नजारा देखा जा सकता है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद चीनी राष्ट्रपति की ये पहली भारत यात्रा है. हालांकि, इस दो दिवसीय दौरे के दरम्यान भारत-चीन के बीच कोई बड़ा करार होने की संभावना नहीं है. क्योंकि ये एक तरह की इन्फॉर्मल विजिट है जिसमें कोई निश्चित एजेंडे पर बात नहीं होगी.