PM नरेंद्र मोदी पर विश्वास रखना चाहिए, सीएम उद्धव ठाकरे ने अबू आजमी को सलाह दी 

मुंबई , 25 दिसंबर : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर ,मुस्लिमों ने आंदोलन छेड़ रखा हैं. इस आंदोलन ने जगह जगह हिंसा का रूप ले  लिया है. खास कर आंदोलन में बड़े पैमाने पर विधार्थी शामिल हो रहे है. कई संगठनों ने भी  इस कानून के खिलाफ आंदोलन किया है. महाराष्ट्र में इस कानून को लागू नहीं करने का रुख मुख्यमंत्री ने अपनाया है. कल इस कानून के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से मुस्लिम संगठनों के शिष्टमंडल ने मुलाकात की.

हमें प्रधानमंत्री पर विश्वास रखना चाहिए  समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के नेतृत्व में मुस्लिम संगठनों के कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और महाराष्ट्र में एनआरसी कानून लागू नहीं करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एनआरसी कानून देश में नहीं लागू होने की बात कही थी. इस लिए हमें उनपर विश्वास करते हुए देश  के रूप में एक  चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया तो देश में अशांति फ़ैल जाएगी। इसलिए प्रधानमंत्री पर हम सभी को विश्वास रखना चाहिए। साथ ही कहा कि शिवसेना का मूल मुद्दा हिंदुत्व है. लेकिन मई न्यूनतम समान कार्यकर्म के तहत काम करूंगा। महाराष्ट्र में किसी को भी परेशानी हो ऐसा मैं होने नहीं दूंगा।

शिवसेना रुख साफ कर चुकी है लोकसभा में इस कानून को शिवसेना ने समर्थन दिया था लेकिन राज्यसभा में इस कानून के मतदान  दौरान शिवसेना ने इसमें शामिल नहीं होने  लिया था. इसलिए शिवसेना का नागरिकता संशोधन कानून को लेकर क्या रुख है ये साफ हो गया था. शिवसेना के कुछ विधायकों और सांसदों दवारा नागरिकता कानून को समर्थन देने की खबर भी है.