Breaking News : महाराष्ट्र में कुर्सी के लिए ‘नूरा-कुश्ती’ शुरू, पीएम मोदी ने संसद में पवार के ‘राष्ट्रवादी’ की तारीफ की

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – संसद का शीतकालीन सत्र इस बार ऊपरी सदन राज्यसभा में आज 250वें सत्र की शुरुआत हुई। इस ऐतिहासिक मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि इन 250 सत्रों के बीच जो यात्रा चली है, उनको नमन करता हूं। हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की।

मोदी ने कहा कि ‘हमें सदन में रुकावटों की बजाय संवाद का रास्ता चुनना चाहिए, एनसीपी-बीजेडी की विशेषता है कि दोनों ने तय किया है कि वो लोग सदन के वेल में नहीं जाएंगे।’ मोदी ने कहा कि हम सभी राजनीतिक दलों को सीखना होगा कि ये नियम का पालन करने के बावजूद भी इनके विकास में कोई कमी आई है, हमारी पार्टी (बीजेपी) को भी ये सीखना चाहिए। हमें इन पार्टियों का धन्यवाद करना चाहिए। जब हम विपक्ष में थे, तो भी ये काम करते थे लेकिन इन दो पार्टियों ने इस उदाहरण को तय किया है।

बता दें कि पीएम मोदी ने ऐसे समय में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तारीफ की जब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कशमकश चल रही है। इस बीच पीएम मोदी के द्वारा एनसीपी की तारीफ करना एक संदेश देता है। बीजेपी का साथ छोड़ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ आने को तैयार है लेकिन अभी तक सरकार गठन पर कोई फाइनल तस्वीर साफ नहीं दिख रही है। इस बीच आज शरद पवार महाराष्ट्र से दिल्ली आए हैं, सुबह उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया और शाम को वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

जहां दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा होगी। इससे पहले शरद पवार ने बयान दिया था कि बीजेपी-शिवसेना एक साथ चुनाव लड़े थे, उन्हें अपना रास्ता तय करें।