PM मोदी की भतीजी से दिल्ली के पॉश इलाके में लूट, पुलिस को नहीं था इसका अंदाजा कि…

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन आज सुबह दिल्ली के VVIP इलाके सिविल लाइन्स में लूट की शिकार हो गई हैं. स्कूटी से आए झपटमारों ने उनका पर्स छीन लिया और रफूचक्कर हों गए. दमयंती बेन के अनुसार पर्स में लगभग 56 हज़ार रुपये नगदी, दो मोबाइल फोन और जरूरी डाक्यूमेंट्स थे. यह वारदात दिल्ली के सबसे पॉश माने जाने वाले एरिया सिविल लाइन्स में हुई है, जहाँ पर मुख्यमंत्री, मंत्रियों और गवर्नर के बंगले हैं. हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद से शहर की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े हों गए हैं.

नरेंद्र मोदी के भाई, प्रहलाद मोदी की बेटी हैं दमयंती
बता दें कि दमयंती बेन, नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं. इस घटना की शिकायत दमयंती ने पुलिस स्टेशन में कर दी है. हालांकि उन्होंने इस समय पुलिस को बताया नहीं था कि, वे प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी हैं. लेकिन बाद में पुलिस को मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस आन-फानन में लुटेरे बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

opbfm778

अहम डाक्यूमेंट्स और लगभग 56 हजार का कैश चोरी
मिली जानकारी के अनुसार दमयंती, आज सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं थी. उन्होंने सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में अपना कमरा बुक किया था. तब वे अपने परिवार के साथ ऑटो से गुजराती समाज भवन पहुंची, तभी उनके ऑटो से उतरते ही स्कूटी सवार दो बदमाश उनका पर्स छीन कर भाग गए.

अब दमयंती के सामने समस्या खड़ी हों गई है कि वे शाम को अहमदाबाद के लिए कैसे रवाना हों सकेंगी. क्योंकि आज ही उनकी फ्लाइट है, लेकिन चोरी हुए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

visit : punesamachar.com