‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को चुनाव आयोग से झटका

पुणे समाचार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के प्रदर्शन पर बुधवार को चुनाव आयोग ने रोक लगा दी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू प्रमाणपत्र दिया था। इस फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए दायर की गई याचिका को सुप्रीम ने खारिज कर दिया था। अब यह गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में था।

लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार करते हुए दायर याचिका खारिज कर दी थी। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के पाले में गेंद डालते हुए पूछा था कि चुनाव के दौरान फिल्म के प्रदर्शन से क्या आचारसंहिता का उल्लंघन होगा? इसका निर्णय चुनाव आयोग को लेना है। आखिर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विरोध जताया जा रहा था और इसे आचारसंहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन कहा जा रहा था। इस फिल्म के नायक विवेक ओबरॉय इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और चाहते थे कि इसी महीने फिल्म का प्रदर्शन चाहते थे। चुनाव आयोग के निर्णय से जहां विरोधी खेमा खुश है तो नरेंद्र मोदी समर्थक जरूर थोड़े मायूस है।