वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी को देंगे बड़ी सौगात, शहर को मिलेगा 1200 करोड़ की नै परियोजना और प्रोजेक्ट्स 

वाराणसी : समाचार ऑनलाइन – आज पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर जा रहे है. यहां वह बीएचयु में सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल, वैदिक विज्ञानं केंद्र, केंट-लहरतारा फ्लाईऑवर समेत करीब 34 योजनाओ का तोहफा देंगे। बताया जा रहा है कि वाराणसी को पीएम मोदी की ओर से करीब 1200 करोड़ रुपए की योजनाओ का उपहार रविवार को मिलेगा।  पीएम मोदी सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गया. यहां से वह बीएचयू जाएंगे। पीएम मोदी करीब 6 घंटे वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वह जंगमबाड़ी मठ भी जाएंगे।

पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यकर्म 

*जंगमबाड़ी  ,मठ में पीएम मोदी वीरशैव संप्रदाय के मूल आचार्य जंगमबाड़ी की संजीवनी समाधी का पूजन करेंगे।
* वह श्री सिद्धांत शिखामणि नाम ग्रंथ का विमोचन करेंगे। इस 19 भाषाओ में अनुवाद हुआ है।  पीएम मोदी सिद्धांत शिखामणि मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे।
* इसके बाद पीएम मोदी बीएचयू जाएंगे।  यहां वह पंडित दिन दयाल उपाध्याय की 63 फ़ीट ऊंची प्रतिमा का और स्मारक का अनावरण करेंगे। वह यहां कल्पवृक्ष भी लगाएंगे।
* वह यहां काशी एक, रूप अनेक कार्यकर्म में भाग लेंगे। इस हस्तकला काम्प्लेक्स में 25 उत्पादों की प्रदर्शनी लगी है। इस मौके पर पीएम 10 शिल्पियों और कौशल महोत्सव में पास हुए 5 युवाओ को जॉब लेटर देंगे।
* पीएम मोदी यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइन की ओर से एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
* वह 34 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 14 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
* पीएम मोदी काशी-महाकाल एक्सप्रेस-ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन आज वाराणसी से उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली देश की तीसरी कॉर्पोरटे ट्रेन है. इसकी आज से शुरुआत हो रही है.