पीएम मोदी ने फ़ोन पर अरुण जेटली के परिवार से की बात, परिवार ने मोदी से कई ‘ये’ बड़ी बात

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। एम्स में आज दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अरुण जेटली के निधन से पुरे देश में शोक का लहर है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली के परिवार से फ़ोन पर बात की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जेटली के परिवार वालों ने मोदी से बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर संवेदनाएं प्रकट कीं। जिसके बाद परिवार वालों ने पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द न करने को कहा। बता दें कि मोदी इन दिनों फ्रांस दौरे पर है। फ्रांस के पेरिस में इन दिनों जी-7 सम्मेलन चल रहा है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि –
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘जेटली जी को हमेशा अर्थव्यवस्था को संकट से निकाने और पटरी पर लाने के लिए याद किया जाएगा। बीजेपी को अरुण जी की कमी खलेगी। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’

राष्ट्रपति ने की ट्वीट –
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “श्री अरुण जेटली के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने साहस और गरिमा के साथ लंबी बीमारी से जंग लड़ी। एक प्रतिभाशाली वकील, अनुभवी सांसद और प्रतिष्ठित मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में बड़ा योगदान दिया।’