पीएम मोदी ने गोल्ड जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को दी बधाई  

दिल्ली । समाचार  ऑनलाइन 

पहलवान बजरंग पूनिया ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाई संदेश और शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए पूनिया को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बजरंग पूनिया को कुश्ती के 65 किग्रा भारवर्ग में यादगार जीत दर्ज करने के लिए बधाईं । यह जीत और भी खास है क्योंकि एशियाई खेल 2018 में यह देश का पहला स्वर्ण पदक है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B07DFPMY4G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2637a23f-a471-11e8-a220-9f65f24e26da’]

बता दें कि उन्होंने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात दे इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया।  बजरंग ने इंचियोन में 2014 में खेले गए 17वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। इस बार उनसे उम्मीद थी कि वह अपना प्रदर्शन बेहतर करेंगे और उन्होंने उम्मीदों को पूरा करते हुए देश को गर्व करने का मौका दिया।