कृपया रेल यात्री ध्यान दें! नए साल में रेल सफर हो सकता है ‘महंगा’!  

नई दिल्ली.: समाचार ऑनलाइन- अगले साल से रेल सफर करना मंहगा होने वाला है. अभी कुछ ही दिन पहले रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाले नाश्ते और भोजन के रेट बढ़ा दिए थे. इसके बाद अब भारतीय रेलवे, यात्री किराया बढ़ाने की तैयारी में है. नतीजतन पैसेंजरों को अब पहले से अधिक किराया देना पड़ सकता है.

हाल ही में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा है कि, काफी समय से यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है तो जहां किराया कम है वहां बढ़ोतरी की जा सकती है.

साथ ही उन्होंने इशारा देते हुए कहा है कि, रेलवे बोर्ड यात्री और माल ढुलाई भाड़े को वतर्मान परिस्थिति के हिसाब से तर्कसंगत बनाया जाएगा. इसका सिद्ध अर्थ यह है कि, जहां किराया कम है वहां बढ़ाया जाएगा और जहां किराया अधिक है वहां कम किया जाएगा.

यादव के अनुसार, माल ढुलाई भाड़े में कुछ राहत मिल सकती है. इसके लिए  माल भाड़े को रोड सेक्टर के अनुपात में तय किया जाएगा.

बता दें कि कुछ दिनों पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि, व्यस्ततम रुट पर चलने वाली लाइन पर  रेलवे यात्री किराया बढ़ा सकता है, जो कि अब सही होते दिखाई दे रहा है.