‘पीके’ बोल रहा हूं-टिकट की चिंता मत करो, अपनी तैयारी रखो, पंजाब में ठगी का राजनीतिक खेल  

ऑनलाइन टीम. नई दिल्ली : इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के जरिये ‘सारथी’ बनकर राजनीति के ‘महारथी’ प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली, लेकिन चुनावी रणनीतिकार के तौर पर उन्होंने अन्य दलों के लिए अपना काम जारी रखा। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से एक दिन पहले उनकी एक क्लबहाउस ऑडियो चैट क्लिप वायरल हुई। PK की वायरल हुई यह क्लबहाउस ऑडियो चैट भाजपा की जीत के ओपिनियन पोल की तरह लग रही थी। अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते महीने ही प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार (कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) नियुक्त किया है।  बंगाल में दीदी का परचम लहराने व भाजपा को तिहाई अंक में नहीं पहुंचने की भविष्यवाणी करने वाले पीके के नाम का डंका बज रहा है, तो कई लोग उनके नाम को भुनाने के चक्कर में भी लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार,  पिछले कुछ समय से कांग्रेस के नेताओं को सीएम के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर की आवाज में कोई फोन कर रहा है। आरोपी उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिलाने का झांसा देता है। कहता है-पीके बोल रहा हूं, टिकट की चिंता मत करो, अपनी तैयारी रखो।  कई कांग्रेसी नेता ऐसे फोन कॉल से आसानी से लपेटे में आ चुके हैं।  एक कांग्रेसी नेता को जैसे ही कॉल आया, उन्हें शक हुआ। बंदे ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस थाना डेहलों में केस दर्ज किया गया है।  नामजद किए गए आरोपी अमृतसर, तरनतारन और बटाला के हैं।

पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह अधिकतर माझा क्षेत्र से अपना पूरा नेटवर्क चला रहा है। गिरोह में लगभग दस से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है। इस गिरोह के खिलाफ पहले भी संगरूर समेत कई जिलों में मामले दर्ज हैं, लेकिन गिरोह को काबू करने के लिए पुलिस की धरपकड़ जारी थी।