पिस्तौल असली है, बताने के लिए की फायरिंग

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन –धमकाने के दौरान पिस्तौल नकली है बताकर धक्का देने पर पिस्तौल असली है यह बताने के लिए युवक पर फायरिंग की गई। सौभाग्य से इस फायरिंग में युवक बाल- बाल बच गया, मगर इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। यह चौंकानेवाली वारदात भोसरी लांडेवाडी स्थित विकास कालोनी में शुक्रवार की रात पौने 12 बजे के करीब हुई। इस बारे में अक्षय सुरेश कांबले (26, निवासी बाजीरावनगर, वडगांवशेरी, पुणे ) की शिकायत पर भोसरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दो अनजान आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

भोसरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताड़े से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय बीती रात अपनी दोस्त को भोसरी में उसके घर छोड़ने कार में सवार होकर आया था। लांडेवाडी में पीछे से दोपहिया पर सवार होकर आये दो लोगों ने पिस्तौल दिखाकर उसे रोका। अक्षय ने उनकी पिस्तौल नकली है कहकर एक को धक्का दे दिया। तब आरोपियों ने देख लो असली है या नकली, कहकर उसकी ओर फायरिंग की। हाथापाई में अक्षय ने आरोपी के हाथ से पिस्तौल छिम ली। इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तब घबराकर दोनों आरोपी दोपहिया पर सवार होकर वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अक्षय से आरोपियों की पिस्तौल के साथ ही तीन जिंदा कारतूस और फायरिंग के बाद वहां गिरे कारतूस के खाली खोखे को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।