Pimpri Restaurant And Bar | पिंपरी के रहाटनी में स्पॉट-18 और योलो बार एंड रेस्टो पर पुलिस का छापा, 218 लोगों पर कार्रवाई 

पिंपरी (Pimpri News), 16 अगस्त : कोरोना को देखते हुए लागू किये गए प्रतिबंधों (restriction) का उल्लंघन कर  देर रात तक खुली दो होटलों (Pimpri Restaurant And Bar) पर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) ने छापा मारा।  पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस सोशल सिक्योरिटी सेल की टीम (Pimpri-Chinchwad Police Social Security Cell Team) ने यह कार्रवाई की।  पुलिस दवारा दो होटलों (Pimpri Restaurant And Bar) के  218 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से कैश व अन्य सामान  जब्त कर  लिए गए  है।  रहाटनी के जगताप डेयरी चौक के स्पॉट 18 (Spot 18) और योलो बार एंड रेस्टो (Yolo Bar And Resto) पर यह कार्रवाई की गई है।  इस दौरान मास्क नहीं पहने 105 ग्राहकों पर कार्रवाई कर 52 हज़ार 500 रुपए का दंड वसूला गया।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार नीरज नेवाले (Neeraj Newale) और अन्य आरोपियों ने 18 डिग्रीज बार देर रात  तक खुली रखी थी।  इसकी वजह से ग्राहकों ने यहां भीड़ की थी।  आरोपियों और ग्राहकों ने कोरोना  नियमों का उल्लंघन (rule violation) किया।  इस संदर्भ में जानकारी मिलने पर  सोशल सिक्योरिटी सेल  ने छापा मारकर 1 लाख 400 रुपए कैश बरामद किया।

 सोशल सिक्योरिटी सेल की पुलिस (social security cell police) ने योलो बार एंड रेस्टो के मालिक समीर वाघज सहित 9 लोगों  खिलाफ केस दर्ज किया है।  साथ ही बिना मास्क  में 113  लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 56 हज़ार 500 रुपए का दंड वसूल किया गया।  योलो बार रेस्ट्रो पर छापा मारकर 74 हज़ार 220 रुपया जब्त किया गया.

सहायक पुलिस कमिश्नर आनंद भोईटे (Assistant Commissioner of Police Anand Bhoite) ने बताया कि रात दस बजे तक ही  होटल खुली रखने की परमिशन है।

इसके बावजूद आरोपियों ने होटल रात साढ़े 11 से 12 बजे तक खुली रखी थी जिसकी वजह से कार्रवाई की गई।  दोनों होटलों का परमिट रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

 

 

 

Murder in Pimpri | पिंपरी के चिंचवड़ स्टेशन के पास अनैतिक संबंध में एक की हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार

Pune News | पानशेत डैम में कार डूबने से पुणे के शनिवार पेठ की समृधि देशपांडे की मौत ; पति और बेटा बाल-बाल बचे