Pimpri | पिंपरी में ऑनलाइन क्लास के दौरान चला पोर्न ; स्कूल के सामने ऑनलाइन सुरक्षा की चुनौती

पिंपरी (Pimpr News), 23 अगस्त : Pimpri | कोरोना के प्रकोप की वजह से पिछले साल भर से राज्य की स्कूल बंद है।  विद्यार्थियों  के घर पर रहने की वजह से शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास (online class) का विकल्प सामने आया।  इस तरह  से पिछले वर्ष भर से विद्यार्थी घर पर रहकर ऑनलाइन  पढाई कर रहे है।  लेकिन यह ऑनलाइन पढ़ाई कितनी सुरक्षित है ? यह सवाल पूछा जा रहा है।  क्योंकि ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक पोर्न (Porn) शुरू होने की चौंकाने वाली घटना घट चुकी है।  ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न शुरू होने की पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है. इस मामले में पिंपरी (Pimpri) के तीन फेमस स्कूलों ने  पिंपरी चिंचवड़ साइबर सेल (Pimpri Chinchwad Cyber Cell) में शिकायत दर्ज कराई है।  इस तरह के मामले बढ़ने से स्कूलों के सामने ऑनलाइन पढ़ाई को सुरक्षित (online learning security) रखने की चुनौती पैदा हो गई है।

 

 आखिर क्या घटना घटी

कुछ दिनों पहले पिंपरी (Pimpri) के फेमस स्कूल का ऑनलाइन क्लास चल रहा था।  इस क्लास में बाहर का भी एक व्यक्ति शामिल हो गया. उस व्यक्ति ने क्लास के दौरान पोर्न विडीओ (porn video) शुरू कर दिया। इस वजह से शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास बंद करना पड़ा।  पिंपरी के तीन स्कूलों में इसी तरह की घटना घटी है।  इन घटनाओं के बाद स्कूल ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ साइबर सेल (cyber cell) में शिकायत दर्ज करा दी है।

मुफ्त सॉफ्टवेयर की वजह से ऐसी घटनाएं

ऑनलाइन शिक्षा का कांसेप्ट शुरू होने के बाद कई स्कूलों ने लापरवाही की।  इसके लिए स्कूलों ने बाजार में उपलब्ध सॉफ्टवेयर का इस्तेमालकिया  किया।  लेकिन यह सॉफ्टवेयर (Software) कितना सुरक्षित है ? इसे लेकर संदेह पैदा होने लगा है. अधिकांश स्कूल गूगल मीट, झूम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल ऑनलाइन क्लास के लिए करते है।

क्लास में शामिल होने के लिए विधार्थियों को हर दिन लिंक भेजा जाता है।  इस पर क्लिक कर विधार्थी क्लास में शामिल होते है।  लेकिन यह लिंक सुरक्षित नहीं होने की वजह से इससे बाहरी व्यक्ति के जुड़ने की संभावना को नाकारा नहीं जा सकता है।

 

 

Narayan Rane | नारायण राणे गिरफ़्तारी से बचेंगे या गिरफ़्तारी देंगे ? चिपलूण से आई बड़ी जानकारी

Anil Deshmukh | अनिल देशमुख की फिर बढ़ी मुश्किलें, दो साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल