पिंपरी: हितेश के हत्यारों को फांसी दो; देर रात तक चलनेवाले होटलों पर कार्रवाई हो

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – होटल के बाहर हुए मामूली विवाद में हितेश गोवर्धनदास मूलचंदानी (23, निवासी बी ब्लॉक, पिंपरी कैम्प, पुणे) नामक युवक को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या की वारदात से पिंपरी कैम्प के व्यापारियों और नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस हत्याकांड के निषेध और हितेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर बुधवार को पूरा पिंपरी नगर बंद रखा गया। बीती शाम हितेश का मृतदेह पिंपरी पुलिस चौकी में ले जाया गया। यहां उसके हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें फांसी देने और हितेश को इंसाफ देने की मांग की गई। आज सुबह से ही सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए इलाके में पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी है।
मंगलवार के तड़के तीन बजे के करीब पिंपरी स्टेशन के पास कुणाल होटल के सामने पेशाब करने से मना करने पर होटल के कर्मचारियों और कुछ लोगों में विवाद हुआ। उनके कुछ साथी पास में सुमो जीप में बैठे थे। हाथापाई के बाद होटल के कर्मचारियों ने झगड़ा करनेवालों में से एक को पकड़ लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही होटल मालिक का पुत्र अपने दोस्तों के साथ, जिसमें हितेश मूलचंदानी भी था, के साथ कराची चौक में पहुंचा। जब ये लोग वहां पहुंचे तब विवाद और हाथापाई शुरू थी। बाहर सुमो में बैठे लोगों ने हितेश से मारपीट कर उसे जबरन जीप में बिठाया और उसे लेकर पिंपरी चौक चले गए। होटल मालिक ने कर्मचारियों द्वारा कब्जे में लिए आरोपी से हितेश को अगवा करनेवाले उसके साथियों से संपर्क साधा और हितेश को छोड़कर अपने साथी को ले जाने को कहा। मगर उन्होंने हितेश को छोड़ने से मना कर दिया।
आरोपी हितेश को गांधीनगर के पास पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय के पीछे वरदहस्त सोसाइटी से सटे सुनसान रोड पर ले गए  यहां उसके सिर और गले पर कोयते से वार कर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी। पिंपरी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हितेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने होटल कर्मचारियों द्वारा पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर उसके साथियों की तलाश में शुरू कर दी है। इस बारे में होटल मालिक रोहित किशोर सुखेजा (26) निवासी एचबी ब्लॉक, शनि मंदिर के पास, पिंपरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमीन फिरोज खान निवासी मोमिनपुरा, गंजपेठ, पुणे, शाहबाज सिराज कुरेशी निवासी कासारवाडी, पुणे, अरबाज शेख निवासी खड़की, अक्षय संजय भोसले उर्फ लिंगा और लंगड़ा दोनों निवासी सांगवी, पुणे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल उनकी तलाश शुरू है।