Pimpri : अंदर बाहर जुआ खेलने वाले पहुंचे अंदर : कंपनी परिसर में जुआ खेलने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पिंपरी, 21 मई : कंपनी परिसर में अंदर बाहर जुआ खेलने वालों पर सोशल सिक्योरिटी सेल ने छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। भोसरी एमआईडीसी के टी ब्लॉक के प्रायमा इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज कंपनी के अंदर पीछे की तरफ खाली जगह पर गुरुवार की शाम ये सभी आरोपी जुआ खेल रहे थे.

इनमें गणेश विष्णु मातंग (उम्र 35 ) व रहमान इस्माइल शेख (उम्र 34, दोनों नि. महात्मा फुलेनगर, एमआईडीसी, भोसरी ) दोनों जुआ अड्डा चलाते है।  इलियास मूसा पठान (उम्र 31, नि. तानाजी नगर, चिंचवड़ ), प्रकाश बसवराज जमादार (उम्र 23 वर्ष, नि. महात्मा फूले नगर, एमआईडीसी भोसरी  ), निखिल अनिल पवार (उम्र 29, नि. वास्तु उधोग कॉलोनी, अजमेरा, पिंपरी ), बाबासाहेब बाल भोसले (उम्र 24 ), फिरोज फरदुल्ला शेख (उम्र 34 ), असलम हनीफ चाकुरे (उम्र 32, नि.  महात्मा फुलेनगर, एमआईडीसी, भोसरी ), सुनील मारुती दलवी (उम्र 46, नि. शिरगांव, तहसील- मावल) और नीलेश जनार्दन कटके (उम्र 43, नि. राजदीप सोसायटी, मोहननगर, चिंचवड़ ) इन जुआरियों को पकड़ा गया है।

भोसरी एमआईडीसी के प्रायमा इंडस्ट्रीज के कुछ लोगों के जुआ खेलने की जानकारी मिलने पर सोशल सिक्योरिटी सेल की टीम गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे मौके पर पहुंच कर छापा मारा। यहां पर अंदर बाहर जुआ खेला जा  रहा था।  आरोपियों से 47 हज़ार 260 रुपए और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त कर लिया  गया।