Pimpri News | चुनाव से पहले ही भाजपा में सियासी हड़कंप, महिला बालकल्याण समिति सभापति के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – Pimpri News | आम चुनाव के छह माह पहले ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के सत्तादल भाजपा (BJP) में सियासी हड़कंप (political turmoil) मच गया है। भाजपा नगरसेविका एवं महिला बालकल्याण समिति सभापति चंदा लोखंडे (Chanda Lokhande) के पति राजू लोखंडे (Raju Lokhande) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) का दामन थाम लिया है। वे भाजपा के कद्दावर नेता एवं वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण जगताप (Laxman Jagtap) के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। राजू लोखंडे भूतपूर्व नगरसेवक और शिक्षा मंडल के उपसभापति रह चुके हैं। उनका राष्ट्रवादी में शामिल होना विधायक जगताप के लिए जोरदार झटका माना जा रहा है। Pimpri News | Political stir in BJP even before elections, Mahila Balkalyan Samiti President’s husband joined Nationalist Congress

राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार की स्थापना के बाद से ही पिंपरी चिंचवड़ और पुणे मनपा (Pune Municipal) में राष्ट्रवादी कांग्रेस की वापसी की कोशिशें शुरू हो गई।हैं। माना जा रहा है कि आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के करीबन 25 से 30 नगरसेवक राष्ट्रवादी में घर वापसी करेंगे। अभी यह चर्चा शुरू ही है कि पिंपरी चिंचवड़ भाजपा में ‘लीकेज’ शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत शिक्षा मंडल के भूतपूर्व सभापति राजू लोखंडे की घर वापसी से हो गई है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस का दामन थाम लिया। पुणे में हुई लोखंडे की घर वापसी के दौरान राज्य वारकरी संगठन के विजय जगताप, स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति अतुल शितोले और राजू लोखंडे की राष्ट्रवादी में वापसी में अहम भूमिका निभानेवाले विधायक लक्ष्मण जगताप के चचेरे भाई व भूतपूर्व नगरसेवक राजेंद्र जगताप (Rajendra Jagtap) आदि उपस्थित थे।

राजू लोखंडे विधायक लक्ष्मण जगताप के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। जगताप के नेतृत्व में ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा। 2002, जब जगताप राष्ट्रवादी कांग्रेस में थे, में वे पहली बार नगरसेवक चुने गए। इसी पंचवर्षीय सत्र में वे शिक्षा मंडल के उपसभापति चुने गए। 2007 में वे दूसरी बार नगरसेवक चुने गए। 2017 में उन्होंने विधायक लक्ष्मण जगताप के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश किया। उनकी पत्नी चंदा लोखंडे भाजपा की ओर से नगरसेविका चुनी गई। वे महिला व बालकल्याण समिति की सभापति भी हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं ने विधायक लक्ष्मण जगताप को उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी शुरू की है, जिसकी शुरुआत राजू लोखंडे की राष्ट्रवादी में वापसी से हो गई है। लोखंडे ने कहा कि, लक्ष्मण जगताप उनके गुरु हैं, उन्होंने केवल भाजपा छोड़ी है न कि जगताप को।

 

Web Title : Pimpri News | Political stir in BJP even before elections, Mahila Balkalyan Samiti President’s husband joined Nationalist Congress

Sex Racket | 2 घंटे का 2 लाख ! मुंबई में टॉप मॉडल और एक्ट्रेस का सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़

Pune | सुपर स्प्रेडर सर्वे की वजह से हॉटस्पॉट गांवों में कमी

Parambir Singh | ‘वाजे को दो करोड़ रुपये प्रतिदिन का टार्गेट’, परमबीर को लेकर नया खुलासा