Pimpri News | गैस दरवृद्धि के खिलाफ राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस का आंदोलन

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  Pimpri News | मंहगाई चरम सीमा पर पहुंचने के बीच ही घरेलू गैस की कीमत 25 रुपये से बढ़ा दी गई है। गत डेढ़ माह में घरेलू गैस (domestic gas) के दाम में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। उसे कम करने की बजाय केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) दरवृद्धि का समर्थन कर रही हैं, जोकि पूरी तरह से हास्यास्पद है। यह टिप्पणी करते हुए राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस (National Womens Congress) की पिंपरी चिंचवड़ इकाई द्वारा शनिवार को पिंपरी (Pimpri) चौक में आंदोलन किया गया। इन आंदोलन के जरिये महिलाओं ने गैस दरवृद्धि वापस लेने और घरेलू गैस में 25 फीसदी अनुदान देने की मांग की है। (Pimpri News | Nationalist Mahila Congress movement against gas rate hike)

महिला इकाई की शहराध्यक्षा वैशाली कालभोर (City President Vaishali Kalbhor) ने कहा कि, बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। पिछले डेढ़ महीने में गैस के दामों में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दरवृद्धि का समर्थन हास्यास्पद है। राष्ट्रीय स्तर पर इवेंट मैनेजमेंट द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला गैस योजना (Ujjwala Gas Scheme) विफल हो गई है। इसके लिए अनुदान भी बंद कर दिया गया है। केंद्र सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम नागरिकों के टैक्स से जुटाए गए फंड को इवेंट मैनेजमेंट में इस्तेमाल कर अपनी छवि बनाने में जुटे हैं। कालभोर ने कहा कि देश भर के पेट्रोल पंपों से लेकर आम नागरिकों के कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र पर अपनी छवि प्रकाशित करनेवाली इस पब्लिसिटी की लालची सरकार को अब लोग घर का रास्ता दिखलायेंगे। अब संपत्ति विवरण, राशन कार्ड, वाहन लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, छात्र प्रमाण पत्र और चुनाव पहचान पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड पर मोदी का फोटो प्रिंट करना बाकी है।

इस आंदोलन में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे पाटील, पूर्व विपक्षी नेता विठ्ठल उर्फ नाना काटे, पूर्व स्थायी समिति सभापति जगदिश शेट्टी, नगरसेविका संगिता ताम्हाणे, गीता मंचरकर, स्वाती उर्फ माई काटे, अनुराधा गोफणे, महिला शहर कार्याध्यक्षा पुष्पा शेलके, पुणे जिला निरीक्षक कविता आल्हाट, ओबीसी महिला सेल शहराध्यक्षा सारिका पवार, विधानसभा शहराध्यक्षा संगिता कोकणे, मनिषा गटकल, सहकार्याध्यक्षा सविता धुमाल, राष्ट्रवादी युवक प्रदेश महासचिव विशाल कालभोर, पूर्व नगरसेवक उत्तम हिरवे, प्रसाद शेट्टी, तारीक रिजवी, देविदास गोफणे, अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष युसूफ कुरेशी, उपाध्यक्ष अशपाक शेख, विजय दलवी, दिपक साकोरे, सुर्वणा कांबले, फहमिदा जावेद शेख, मुमताज इनामदार, अनिता गायकवाड, उज्ज्वला ढोरे, वैशाली पवार, सोनाली जाधव, ज्योती गोफणे, रजीना फॉन्सीस, शितल जाधव, आरती जाधव, ज्योती निंबाळकर, सुंगधा पाषाणकर, सपना घाडगे, सारिका ढमे, स्वप्नाली आसावले, कमल मस्के, अर्चना राऊत, भारती कदम, नमिषा जटार, सुमन कांबले, दिपा देशमुख, पुनम वाघ, वैशाली पवार, मोनिका जॉन्सन, पार्वती पवार, धर्मावती गुप्ता, वैशाली मिडगुले, संगीता वंजालकर, पुष्पा पिटर, कोमल कवडे, अंकिता साबले, उषा चिंचवडे, अनिता गायकवाड, मंगल ढगे, अश्विनी पोल आदि शामिल हुई।

 

Web Title : Pimpri News | Nationalist Mahila Congress movement against gas rate hike

Pimpri News | चुनाव से पहले ही भाजपा में सियासी हड़कंप, महिला बालकल्याण समिति सभापति के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल

Sex Racket | 2 घंटे का 2 लाख ! मुंबई में टॉप मॉडल और एक्ट्रेस का सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़

Pune | सुपर स्प्रेडर सर्वे की वजह से हॉटस्पॉट गांवों में कमी