Pimpri News | कोरोना की वजह से विधवा हुई महिला को मनपा की ओर से 25,000 रुपये की आर्थिक मदद

पिंपरी : Pimpri News | कोरोना की वजह से विधवा हुई महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की दृष्टि से पिंपरी-चिंचवड मनपा (Pimpri News) ने एक पहली की है। नगर विकास विभाग (urban development department) के पास विधवा आर्थिक सहायता योजना (Widow Financial Assistance Scheme) में 10 हजार के बदले अब 25 हजार रुपये आर्थिक मदद देने का नियोजन किया गया है। इससे इन महिलाओं को राहत मिलेगा। मनपा के नागरवस्ती विभाग ने यह निर्णय लिया है।

मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर आई। बीते सवा साल में 4 हजार 354 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। बहुत से परिवार का कमानेवाला इंसान ही उनसे दूर हो गया। इसलिए कई परिवार आर्थिक परेशानियों से घिर गए हैं। अभी कोरोना की दूसरी लहर थम रही है। कोरोना संक्रमण का दर भी 5% से नीचे है। हालांकि तीसरी लहर आने की संभावना के कारण अभी भी शहर में प्रतिबंध कायम है।

मनपा नागरवस्ती विकास योजना विभाग की ओर से महिला और बालकल्याण योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए विविध कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत विधवा महिला को आत्मनिर्भर करने के लिए आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये की मदद दी जा रही है। इसमें 15 हजार रुपये की बढोतरी कर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

योजना की नियम व शर्तें!

आवेदक आवेदन के साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या मतदाता सूची की कॉपी या दोनों में से एक दे। पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, कोरोना वायरस के कारण पति की मौत का मेडिकल सर्टिफिकेट जोड़ें। परिवार का वार्षिक आय 2 लाख तक हो। तहसीलदार से आय प्रमाण पत्र या राशनाकार्ड की कॉपी जोड़ें। आवेदा महिला की उम्र 50 वर्ष तक हो। आवेदक महिला ने इससे पहले विधवा या तालाकशुदा महिला के रूप में छोटे व्यवसाय के लिए इस योजना का लाभ लिया है तो ऐसी महिला को लाभ का 15 हजार रुपया मिलेगा