Pimpri News | पवना डैम में 93 प्रतिशत पानी संचय; शहर में जलापूर्ति की समस्या हुई खत्म

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri News) के साथ ही मावल के निवासियों की भी प्यास बुझानेवाला पवना डैम (Pawana Dam) में 92.81 प्रतिशत पानी है। इसलिए साल भर के पानी की समस्या खत्म हो गई है। (Pimpri News) डैम क्षेत्र में पिछले 24 घंट में 10 मिमी बारिश (rain) दर्ज की गई है। 1 जून से 61.22 प्रतिशत पानी का स्टॉक (water stock) बढ़ गया है।

मावल के पवना डैम से पिंपरी चिंचवड़ के लोगों को जलापूर्ति की जाती है। रावेत के डैम से अशुद्ध जल जलनिकासी की जाती है। सेक्टर 23 निगड़ी में पानी शुद्धकर शहरवासी को आपूर्ति की जाती है। पवना डैम परिसर में बारिश ने पिछले 15 दिनों से जोरदार बैटिंग शुरू की थी।

इसलिए डैम में जल संग्रह बहुत तेजी से बढ़ा है। जुलाई महीने में ही डैम 85 प्रतिशत भर गया है। ऐसे में पिछले दो दिनों से पानी छोड़ा जा रहा है। अभी डैम में 92.81 प्रतिशत जल संग्रह है।

पवना डैम में पानी की स्थिति

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश- 10 मिमी

1 जून से हुई बारिश-1963 मिमी

पिछले साल आज की तारीख तक हुई बारिश- 718 मिमी

डैम की वर्तमान स्थिति- 42.18%

पिछले 24 घंटे में जल संग्रह में वृद्धि- 0.54 %

1 जून से जल संग्रह में हुई वृद्धि- 61.22 %

Amruta Fadnavis | नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बात करके बताउंगी ! अमृता फडणवीस का ‘इस’ सवाल पर मजेदार जवाब

Amruta Fadnavis | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के बीच बंद दरवाजे में हुई मुलाकात हो या राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच हुई मुलाकात। इन वजहों से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। इन मुलाकातों पर भाजपा सहित अन्य आघाडी सरकार के सीनियर नेताओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। लेकिन गुरुवार को पुणे में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आई अमृता फडणवीस ने सांकेतिक बयान दिए है।

अमृता फडणवीस गुरुवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में पुणे आई थी। मौके पर उन्होंने महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi government) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार काफी कमजोर है। यह कब गिरेगी इसका अंदाज सभी को हो गया है। इस सरकार के गिरने पर भाजपा (BJP) अच्छा विकल्प देगी।