Pimpri Crime | देर रात तक शुरू सलोनी बार पर पुलिस की छापेमारी

पिंपरी : पुणे समाचार – Pimpri Crime | देर रात तक होटल व बियर बार शुरू रहे पिंपरी चिंचवड़ के पिंपरी कैंप स्थित सलोनी बार में पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में बार के मालिक, वेटर और कुक के खिलाफ पिंपरी पुलिस थाने (Pimpri Crime) में मामला दर्ज किया गया है। यहां से सात हजार रुपए का माल जब्त किया गया। इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान यहां मौजूद रहे 46 ग्राहकों से कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 23 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक डॉ अशोक डोंगरे से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात पौने एक बजे के करीब यह कार्रवाई की गई। इसमें राजेश कन्हैया लालवानी (बार मालिक, 48, निवासी पिंपरी, पुणे), अराफत मोजरिंम मंडल (48, पिंपरी, पुणे), हबीबुल्ला माफीजुल शेख (19) और कौसीक अनारूल मुल्ला (21) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को सलोनी होटल के देर रात तक शुरू रहने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। इसमें उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर होटल में बैठे 46 ग्राहकों से 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।