Pune crime | पुणे के वाकड में महिला पुलिस कर्मचारी आत्महत्या मामले में 5 लोगों पर FIR

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – Pune crime | पुणे पुलिस (pune police) विभाग में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मचारी दवारा वाकड में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide lady police)  करने की घटना सामने आई है। घर बनाने के लिए मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। ससुराल वालों दवारा तंग किये जाने से परेशान होकर महिला ने पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri-Chinchwad Police Commissioner) की सीमा में वाकड में अपने घर में फांसी लगा ली। इस मामले में महिला के पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ वाकड पुलिस स्टेशन (Pune crime) में केस दर्ज किया गया है।

मृतक महिला का नाम श्रद्धा शिवाजीराव जायभाय Shraddha Shivajirao Jayabhay (उम्र 28, नि – कावेरीनगर पुलिस कॉलोनी, वाकड ) है। इस मामले में उसके पति पवनकुमार बंकिम दहिफले (उम्र 29), सास सागरबाई बंकिम दहिफले (उम्र 45 ), ससुर बंकिम बाबूराव दहिफले (उम्र 52 ), ससुर की मां मुक्ताबाई नामदेव वाघ (उम्र 65 ), देवर भगवान उर्फ़ पप्पू बंकिम दहिफले (उम्र 24, सभी नि – दैत्यनांदुरा, तहसील – पाथर्डी, जिला – नगर ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मृतक की मां ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धा और पवनकुमार की 2016 में शादी हुई थी। श्रद्धा पुणे पुलिस विभाग में जबकि पवनकुमार इंडियन नेवी (Indian Navy) में काम करता है। शादी के बाद श्रद्धा के ससुराल वालों ने घर बनाने के लिए श्रद्धा को मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए कहा था। इसके साथ ही उसके चरित्र पर संदेह कर धमकी दी थी कि तुम्हे नहीं रखेंगे और तुम्हे तलाक देना होगा। साथ ही उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी।

ससुराल वालों दवारा परेशान किये जाने से तंग आकर श्रद्धा ने 5 जुलाई को कावेरीनगर पुलिस कॉलोनी वाकड (Wakad police colony)  के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने दो वर्ष के बेटे को अपने रिश्तेदार के घर में छोड़ा था। श्रद्धा पुणे पुलिस के स्पेशल ब्रांच (special branch) में तैनात थी।

Web Title : Pune crime five persons have been booked connection suicide woman police officer wakad

Cylinder Blast | भयंकर ! गुजरात में एलपीजी सिलेंडर का भीषण विस्फोट ; 7 लोगों की मौत, तीन गंभीर