Pimpri Crime | लूटपाट, वाहनों की तोड़फोड़ की घटना से खलबली

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  pimpri crime | पांच लोगों के एक गिरोह ने एक युवक को रॉड से धमकाकर उसकी जेब से नकदी निकालने के बाद इलाके में बाहर पार्क किये गए वाहनों में तोड़फोड़ मचाई। साथ ही एक कार में से कार टेप भी चुरा लिया। शुक्रवार की मध्यरात्रि पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के कालभोरनगर (Kalbhornagar) में यह घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (three people arrested) कर लिया है। उनके नाम सागर सुनील शहा (21, निवासी मोहननगर, चिंचवड, पुणे), अविनाश गोपाल हरिजन उर्फ़ अविनाश टाक (21) और मुकेश गणेश प्रसाद (21, दोनों निवासी मोरेबस्ती, चिखली, पुणे) हैं। उनके साथ उनके सागर पोल और किरण वाघमोड़े नामक साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। pimpri crime | crime news of pimpri chinchwad area

उक्त आरोपियों के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज की गई हैं। पहली शिकायत काशीफ आरिफ खान (27, निवासी कालभोरनगर, चिंचवड़, पुणे) ने पिंपरी थाने में दर्ज कराई है। उनकी बॉम्बे सुपारी नामक दुकान का शटर उचाटा जा रहा है ऐसा उन्हें पता चला। रात सवा एक बजे के करीब जब वे दुकान जा रहे थे तब आरोपियों ने उन्हें रोका और रॉड से जान से मारने की धमकी देकर उनकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने डंडे और रॉड से वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए दहशत फैलाई। दूसरी शिकायत राजेश सुधाकर क्षीरसागर (40, निवासी रस्टन कॉलोनी, चिंचवड, पुणे) ने दर्ज कराई है। उनका कालभोरनगर में गणेश ऑटोमोबाईल्स नामक गैराज (Ganesh Automobiles Garage) है। आरोपियों ने उनके गैराज के सामने दुरुस्ती के लिए लाए गए आठ वाहनों में पत्थर, डंडे आदि से तोड़फोड़ की। एक कार में तोड़फोड़ करते हुए उसमें से 15 हजार रुपए मूल्य का कार टेप चुरा लिया। इसके बाद इलाके में दहशत फैलाते हुए आरोपी वहां से चले गए।

Web Title : pimpri crime | crime news of pimpri chinchwad area

PM Narendra Modi | शरद पवार से मिलने के पहले मोदी किससे मिले? राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज, क्या बदलेंगे समीकरण?

Mumbai News | Mumbai में हर दिन 5 हजार से अधिक लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में

Buldhana News | महाराष्ट्र के बुलढाणा में 3 साल के बच्चे के गले से निकाला सेल, बिना एनेस्थेसिया के किये गए ऑपरेशन की चर्चा