Pimpri Corona Update | पिंपरी चिंचवड़ शहर में घट रहा है कोरोना संक्रमण

पिंपरी, संवाददाता। जनवरी की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ने लगा था इसलिए पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Corona Update) समेत समस्त पुणे (Pune) में दहशत का माहौल था।  हालांकि पिछले चार दिनों से पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना मरीजों (Pimpri Corona Update) की संख्या में कमी आ रही है। संक्रमण के मामले घट रहे हैं और मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। पिछले चार दिनों में 9,425 नए मरीज मिले हैं, जो कोरोना से उबरने वाले 18,516 मरीजों की संख्या के दोगुने से भी ज्यादा हैं, यह शहर के लिए राहत की बात है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर (Pimpri Corona Update) में कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज (Omicron Infected Patients) भी मिल रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में नगर निगम ने आठ अस्पतालों के 24 केंद्रों पर एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच (RTPCR Test) की व्यवस्था की है। हालांकि मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 90 फीसदी थी। इसके बाद हल्के लक्षणों वाले और बिना किसी परेशानी के मरीजों की संख्या आती है। गंभीर रूप से बीमार और वेंटिलेटर (Ventilator) के मरीजों की संख्या दो से तीन फीसदी के बीच बनी हुई है। इसके चलते ज्यादातर मरीजों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है।  हालांकि सारथी हेल्पलाइन के जरिए उनसे संपर्क किया जा रहा है।

इस साल जनवरी के महीने को देखते हुए 26 जनवरी तक मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था। हालांकि उसके बाद से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। 26 जनवरी को कुल मरीजों की संख्या 28,580 थी। इनमें से 566 का अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा था जबकि 28 हजार 580 लोग होम सेपरेशन में थे। अगले चार दिनों में 9,000 से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसलिए रविवार (30 जनवरी) को कुल मरीजों की संख्या 19 हजार 474 पर आ गई। इनमें से करीब 500 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 18 हजार 974 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना का घटता संक्रमण शहरवासियों के लिए राहत की बात है, हालांकि इसके बावजूद सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

 

 

 

Pune Fire | पुणे में एक ही रात में आग की 4 घटनाएं! साबुन कंपनी, सब्जी की दुकान, AC डक्ट और ट्रक जलकर खाक

ACP Narayan Shirgaonkar | सहायक आयुक्त नारायण शिरगावकर की पुणे क्राइम ब्रांच में नियुक्ति; ACP लक्ष्मण बोराटे सेवानिवृत्त