भाजपा के शासनकाल में पिंपरी चिंचवड़ की दुर्दशा 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  भाजपा के शासनकाल में नोटबन्दी, जीएसटी की अमलबाजी के बाद से उद्योग- व्यवसायों पर विपरीत असर हुआ है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, हर तरफ अराजकता का माहौल है। पिंपरी चिंचवड़ शहर भी इससे अछूता नहीं रहा है। जब से मनपा में भाजपा की सत्ता आयी है पूरा शहर दुर्दशा का शिकार हुआ है। पवना बांध के शतप्रतिशत भरे रहने के बाद भी लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कचरा निपटारे का मसला तो गहन बन चला है। मतदान के जरिए शहर को इस दुर्दशा से बाहर निकालने के साथ ही पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे को भारी वोटों से जीताने की अपील भूतपूर्व महापौर योगेश बहल ने की है।
भूतपूर्व विधायक अण्णा बनसोडे के प्रचारार्थ प्राधिकरण के खान्देश सभागृह में आयोजित बैठक में उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा केवल धारा 370 हटाने का ढोल पीट रही है। जबकि इस फैसले का स्वागत पूरे देश ने किया। मगर उसकी आड़ में अन्य मसलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। शाहू, फुले, आंबेडकर के विचारों का जतन करते हुए उम्र के 89वें साल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार पूरे महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। उनके प्रति कृतज्ञता करने और राज्य में एक सक्षम सरकार बनाने के लिए अण्णा बनसोडे सहित महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताने की अपील भी बहल ने की। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर ने भी भाषण दिया।
इस मौके पर राष्ट्रवादी की महिला अध्यक्षा वैशाली कालभोर, पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल, पूर्व नगरसेवक उल्हास शेट्टी, प्रसाद शेट्टी, निलेश पांढारकर श्रीमंत जगताप, सचिन कालभोर, संजय लंके, अमोल भोईटे, रामभाऊ तावरे आदि उपस्थित थे। इससे पहले पिंपरी विधानसभा से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे के प्रचारार्थ चिंचवड़ के शाहुनगर, संभाजीनगर, एचडीएफसी कालोनी परिसरों में भूतपूर्व महापौर मंगला कदम के नेतृत्व में पदयात्रा निकालकर प्रचार पत्र बांटे गए। युवा नेता कुशाग्र कदम समेत परिसर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल थे।