पिंपरी-चिंचवड पुलिस ने एक ही दिन में 11 अपराधियों को किया तड़ीपार

पिंपरी : पिंपरी चिंचवड पुलिस ने शहर के 11 अपराधियों को एक ही दिन में तडीपर किया है। इन अपराधियो को 26 मार्च से अगले 2 वर्षो के लिए पुणे जिले से तडीपार किया गया है। इसमे भोसरी पुलिस थाने की सीमा के 3, चाकण, आलंदी, दिघी थाने के 2-2, चिंचवड, एमआईडीसी भोसरी थाने के 1-1 अपराधियो का इसमे समावेश है। पिंपरी चिंचवड पुलिस ने अभी तक 24 अपराधियो को तडीपार किया है। वही पिछले वर्ष 72 अपराधियो को तडीपार किया था।

भोसरी पुलिस थाने की सीमा में शकील कासीम शेख (उम्र 24, नि. कासारवाडी), अमोल शांताराम नितोने (उम्र 20, नि. भोसरी), रविंद्र उर्फ गोट्या बंसीलाल भालेराव (उम्र 22, नि. भोसरी), चाकण थाने के ओंकार मछिंद्र झगडे (उम्र 24, नि. चाकण), रोहन महेंद्र घोगरे (उम्र 22, नि आंबेडकरनगर चाकण), आलंदी थाने के गौरव धर्मराज भुमकर (उम्र 23 लोखंडे वस्ती चिंबली), दिगंबर उर्फ डिंग्या विठ्ल कदम (उम्र 30 गोपालपुरा आलंदी), दिघी थाने के राहुल एकनाथ धनवडे (उम्र 21 कोतवालवाडी चर्‍होली), महेंद्र रविंद्र वाघमारे (उम्र 45 रामनगर बोपखेल), चिंचवड थाने के विरेंद्र उर्फ बेंद्या भोलेनाथ सोनी (उम्र 20 वाल्हेकरवाडी) और एमआईडीसी भोसरी के एक अपराधी को तडीपार किया गया है।