Pimpri Chinchwad Police Hindi News | सामाजिक सुरक्षा दस्ते का पुलिस फौजदार निलंबित

पिंपरी : ऑनलाइन टीमअपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज होने से गुस्साए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा दस्ते में तैनात एक पुलिस फौजदार (Police Sub Inspector) द्वारा कोल्हापुर (Kolhapur) में जाकर हंगामा मचाये जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं इस फौजदार (Police Sub Inspector) ने विभागीय जांच के दौरान गवाहों को भी धमकाए जाने की बात सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लेकर पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad Police) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले (Additional Commissioner Of Police Ramnath Pokale) ने इस फौजदार को निलंबित (Suspend) कर दिया है। police sub inspector suspended

पुणे में प्रतिबंध बढ़ाने का समय आएगा; अजित पवार ने दी चेतावनी

निलंबित किये गए पुलिस फौजदार का नाम प्रणील चौगुले है। वे फिलहाल पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के सामाजिक सुरक्षा दस्ते में कार्यरत हैं। उनके भाई के खिलाफ कोल्हापुर पुलिस में एक मामला दर्ज हुआ है। इससे गुस्साए चौगुले ने वहां जाकर हंगामा किया। इस मामले में उनकी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस द्वारा विभागीय जांच शुरू की गई थी। विभागीय जांच शुरू रहने के दौरान उन्होंने गवाहों को भी धमकाया। यह बात सामने आने के बाद चौगुले को तत्काल निलंबित कर दिया गया, इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने दी।