Pimpri Chinchwad Crime Branch Police | पुणे के मावल तालुका के दिवट में पूर्व सरपंच सहित एक पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार

पुणे (Pune News), 10 अगस्त : Pimpri Chinchwad Crime Branch Police | मावल (maval) तालुका के दिवट में पूर्व सरपंच सहित एक को पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  उसके पास से 40 रुपए का पिस्तौल (Pistol) और 600 रुपए का तीन जिंदा कारतूस (cartridges) जब्त किया गया है. यह कार्रवाई हाल ही में शिरगांव रोड के बैलजोड़ी कमानी के पास पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के क्राइम बैंच (Pimpri Chinchwad Police Crime Branch Police) के एंटी डेकोईत स्क्वाइड (Anti Dacoit Squad) ने की (Pimpri Chinchwad Crime Branch Police) ।

इस मामले में अतुल प्रकाश देशमुख (Atul Prakash Deshmukh) (उम्र 26, नि – शिंदे बस्ती, सोमाटने फाटा, तहसील – मावल ) और मारुती बालू लोखरे (उम्र 43 वर्ष, नि – मुपो दिवट, तहसील -मावल ) को गिरफ्तार किया गया है।  मारुती लोखरे दिवट (Maruti Lokre Divat) गांव का पूर्व उपसरपंच है।

एंटी डेकोईत स्क्वाइड की पुलिस पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) आयुक्तालय की सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी।   इसी दौरान टीम के  निशांत काले व गणेश गिरिगोसावी को जानकारी मिली कि सोमटने गांव के बैलजोड़ी कमानी के पास एक व्यक्ति रुका है जिसके पास पिस्तौल है।

मिली जानकारी  के आधार पर पुलिस (Police) ने जाल बिछाकर अतुल देशमुख को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 हज़ार  रुपए का पिस्तौल और 600 रुपए का  तीन जिंदा कारतूस जब्त किया।  पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मारुती लोखरे (Maruti Lokre) ने उसे पिस्तौल रखने के लिए दिया है।  इसके बाद एंटी डेकोईत स्क्वाइड (Anti Dacoit Squad) ने लोखरे को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  लोखरे के खिलाफ तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश (Krishna Prakash), अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकळे, डीसीपी सुधीर हिरेमठ, एसीपी डॉ. प्रशांत अमृतकर के मार्गदर्शन में  एंटी डेकोईत स्क्वाइड के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम पौल, पुलिस सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाटिल, पुलिस अंमलदार निशांत काले, सुनील काले, सुनील कानगुडे, किरण काटकर, गणेश गिरिगोसावी, शैलेश मगर, सुधीर डोलस की टीम ने की।

 

 

Coronavirus Update in Maharashtra | राहत ! महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट; मुंबई में रिकवरी रेट भी बढ़ा

Kon Honar Crorepati | ‘कोण होणार करोड़पती’ के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी और सयाजी शिंदे