Pimpri Chinchwad Police | पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस से आर्मी की ‘नाराजगी’, कौन है जिम्मेदार ?

पिंपरी (Pimpri News) – Pimpri Chinchwad Police | सेना प्रमुख जनरल नरवणे (Army Chief General Naravane) पुणे-पिंपरी चिंचवड़ (Pune-Pimpri Chinchwad) दौरे पर थे। उन्होंने तलेगांव में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और एलएंडटी (L&T) का दौरा किया था। इस दौरान पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) के संवेदनशील स्थानों और हेलीपैड पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एक साथ आए और मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे। इस दौरान सुरक्षाकर्मी चैटिंग, गपशप और फोटो खींचते पाए गए। आर्मी (Army) और आर्मी सिक्योरिटी (Army Security) के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) से नाराजगी जताई है।

पता चला है कि आर्मी ने राज्य के गृह विभाग को भी इसकी जानकारी दी है। जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है इसको लेकर फिलहाल पुलिस सर्कल में चर्चा चल रही है। इस बात को लेकर भी अफवाहें फैलने लगी हैं कि वास्तव में आर्मी (army) की नाराजगी का निशाना कौन होगा।

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। सेना की नाराजगी के बाद पिंपरी-चिंचवड़ कमिश्नरेट के एक बेहद वरिष्ठ अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। हेलीपैड और आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की कदाचार को रोकने के लिए प्रभारी अधिकारी को नियुक्त किया गया था। हालांकि, प्रभारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुलिस के हाई अलर्ट पर रहने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर अपनी ड्यूटी की उपेक्षा की।
हालांकि अब यह देखना है कि अनुशासित पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Krishna Prakash) सुरक्षा पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

इस बीच पुलिस हलकों में कार्रवाई की बात चल रही है। दरअसल जिन लोगों को महत्वपूर्ण पुलिस कवरेज में मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति है, उन्हें ही मोबाइल का उपयोग करना चाहिए। सुरक्षा में तैनात अधिकारी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

यदि कोई पुलिसकर्मी गश्त के दौरान फोन पर बात करता हुआ नजर आता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारियों की होगी। यह भी आदेश जारी किया गया है कि वरिष्ठों को ड्यूटी में लापरवाही की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

सेना प्रमुख के कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने पर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या ‘कड़ी चेतावनी’ जारी की जाएगी। देखने वाली बात होगी।

 

 

Coronavirus Update in Maharashtra | राहत ! महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट; मुंबई में रिकवरी रेट भी बढ़ा

Kon Honar Crorepati | ‘कोण होणार करोड़पती’ के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी और सयाजी शिंदे