Pimpri Chinchwad | स्थापना दिवस पर प्रत्येक विभाग अगले 10 वर्ष का डेवलपमेंट प्लान तैयार करें 

पुणे (Pune News) : मनपा (Municipality) की स्थापना दिवस (Foundation Day) से यानी 11 अक्टूबर से पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए मुहीम शुरू करे।  साथ ही भविष्य को लेकर चर्चा सत्र शुरू की जाए।  प्रत्येक विभाग (Pimpri Chinchwad) अपने कामकाज का अगले 10 वर्ष का डेवलपमेंट प्लान (Development Plan) तैयार कर उसका प्रेजेंटेशन दे ।  यह निर्देश मनपा आयुक्त राजेश पाटिल (Municipal Commissioner Rajesh Patil) ने दिया है.

 

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) का  39वा स्थापना दिवस 11 अक्टूबर को है।  इसे देखते हुए मनपा के दिवंगत मधुकरराव पवले सभागृह में स्थापना दिवस के मद्देनज़र महापौर उषा ढोरे (Mayor Usha Dhore) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई  थी ।

 

इस बैठक में सत्ता पक्ष नेता नामदेव ढ़ाके, स्थाई समिति सभापति ऐड. नितिन लांडगे, मनपा आयुक्त राजेश पाटिल, जैव विविधता व व्यवस्थापन  समिति की अध्यक्ष उषा मुंढे, खेल, कला, साहित्य व सांस्कृतिक समिति के सभापति प्रा उत्तम केंदळे, अ प्रभाग अध्यक्षा शर्मिला बाबर, ब प्रभाग अध्यक्ष सुरेश भोईर, स्वीकृत सदस्य मोरेश्वर शेडगे, नगरसे सदस्या  कमल घोलप, अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकने, उल्हास जगताप, सहायक आयुक्त  अण्णा बोदड़े, रविकिरण घोड़के, उमाकांत गायकवाड़, विजय थोरात, सुषमा शिंदे, एक्सीक्यूटिव  इंजीनियर मनोज सेठिया, जॉइंट सिटी इंजीनियर संदेश चव्हाण, कर्मचारी महासंघ के महासचिव सुप्रिया सुरगुडे, गोरख भालेकर, गणेश भोसले, योगेश रसाल, योगेश वंजारे आदि उपस्थित थे।
कोरोना काल में सामाजिक रूप से उत्कृष्ट काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोविड योद्धा (Covid warrior) के रूप में सम्मानित करे, महिलाओं के लिए खेल का आयोजन करे, कोरोना काल में काम  करने वाले सफाई कर्मचारियों को  सम्मानित करें, कोरोना काल में सामाजिक जिम्मेदारी निभाने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित करे।
शहर के मेहनतकश व कामगार महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट्स की व्यवस्था करने के निर्देश महापौर ढोरे (Mayor Usha Dhore) ने प्रशासन को दिए।

 

 

Pune | आज दोनों वैक्सीन मिलेगी, 198 केंद्रों पर व्यवस्था

PM Modi New Scheme | मोदी सरकार की नई योजना : दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचानेवाले को मिलेगा 5000 हजार रुपये इनाम