Pimpri Chinchwad News | 15 दिन के बाद पवना डैम इलाके में बारिश, 24 घंटे में 25 मिली मीटर की बारिश

पिंपरी (Pimpri News) : ऑनलाइन टीम – 15 दिन बाद पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad News) समेत मावल के लोगों की प्यास बुझाती पावना बांध जलग्रहण क्षेत्र (Pavana Dam catchment area) में बारिश (Rain) हुई है। यहां पिछले 24 घंटों में 25 मिली मीटर बारिश (Rain) दर्ज की गई है। जिसके बाद डैम (Dam) में कुल जल संग्रहण (water storage) 33.94 प्रतिशत हो गया है। यानि की पिछले साल से भी ज्यादा। (Pimpri Chinchwad News)

पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) को मावला (Mawla) के पावना बांध (Pavana Dam) से पानी की आपूर्ति की जाती है। रावत में बांध से अशुद्ध पानी निकाला जाता है। सेक्टर 23 निगडी में पानी को शुद्ध कर शहरवासियों को सप्लाई किया जाता है। पवना बांध क्षेत्र बारिश (Rain) से भर गया। 15 दिन तक यहां बारिश (Rain) नहीं हुई थी। बांध में पानी के भंडारण में 15 दिनों के लिए शून्य मिली बारिश दर्ज की गई थी। बारिश को लेकर चिंता थी।

पवना बांध (Pavana Dam) में पानी की स्थिति!

– पिछले 24 घंटों में बारिश = 25 मि.मि.

– 1 जून से वर्षा = 570 मि.मि.

– पिछले साल आज तक हुई कुल वर्षा = 386

– बांध में वर्तमान जल संग्रहण = 33.94%

– पिछले साल बांध में अब तक का जल संग्रहण = 32.76% प्रतिशत

– पिछले 24 घंटों में जलापूर्ति में वृद्धि
0.00% प्रतिशत

– 1 जून से जलापूर्ति में वृद्धि = 2.35%

 

————————————————————————

 

 

 

Kalyan Singh | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर

 

लखनऊ (Lucknow News) : ऑनलाइन टीम – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत गंभीर है। सोशल मीडिया (Social media) पर उनके निधन की खबर आ रही थी, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है। कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का लखनऊ (Lucknow) के एसपीजीआई (SPGI) अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच गुरुवार को भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने फोन पर हाल समाचार लिया।

 

 

Road Accident | महाराष्ट्र के अकोला में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत

 

Pune Coronavirus Update | जिले के 107 गांवों में बढ़ रही कोरोना के नए मरीजों की संख्या