Pimpri Chinchwad | रिश्वतखोरी के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना का आंदोलन

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता । Pimpri Chinchwad | रिश्वतखोरी (Bribery) के मामले से पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) के सत्तादल भाजपा (BJP) पर विपक्ष पूरी तरह से हावी हो चला है। राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) और शिवसेना (Shiv Sena) की ओर से मनपा मुख्यालय में भाजपा के खिलाफ आंदोलन (Protest) किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पिंपरी चौक (Pimpri Chowk) में जागरण व गोंधल आंदोलन के बाद और मनपा पर मोर्चा निकाला। पोतदार, नंदीबैल, वासुदेव और गोंधली जैसे लोक-कलाकार इस आंदोलन  (Pimpri Chinchwad) में सहभागी हुए थे। वहीं शिवसेना की ओर से मनपा मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थायी समिति के कार्यालय के बाहर काली फीत बांधकर प्रदर्शन आंदोलन किया गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा पिंपरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक (Dr. Babasaheb Ambedkar Chowk) में जागरण-गोंधल आंदोलन किया गया। पोतदार, नंदीबैल, वासुदेव और गोंधली जैसे लोक-कलाकार इसमें सहभागी हुए थे। इसके बाद मनपा (Municipal Corporation) पर मोर्चा निकाला गया। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, पूर्व विधायक विलास लांडे, महिला शहराध्यक्षा वैशाली कालभोर, विपक्ष नेता राजू मिसाल, पूर्व महापौर योगेश बहल, पूर्व विपक्ष नेता नाना काटे, प्रवक्ता फैजल शेख व युवती आघाड़ी शहराध्यक्षा वर्षा जगताप समेत कई नगरसेवक और पदाधिकारी शामिल थे।

राष्ट्रवादी के नगरसेवकों के इस्तीफे लेकर मनपा करें बर्खास्त (Pimpri Chinchwad)

 

पूर्व विधायक विलास लांडे (Vilas Lande) ने कहा कि, भाजपावाले मनपा को लूटकर और चाट-पोंछकर खा रहे हैं. दोनों ने शहर को बांट लिया है। इसलिए नागरिकों को डर लग रहा है कि, क्या शहर छोड़कर जाने की नौबत आएगी ? लेकिन वे चिंता ना करें। शहर का नेतृत्व अजीत पवार (Ajit Pawar) कर रहे हैं। कमीशनखोरी के विरोध में राष्ट्रवादी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजूट होकर खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, पवार साहब, अजीतदादा व जयंत पाटिल से मिलकर पार्टी के सभी नगरसेवकों को इस्तीफे देने चाहिये। मनपा में भाजपा को जो खाना है, वह खाने दीजिए। वास्तव में मनपा को बरखास्त कर प्रशासक नियुक्त करने की जरूरत है। इसके बगैर भाजपा नहीं जागेगी। अब राष्ट्रवादी के नगरसेवकों के इस्तीफे लीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि चुनाव छह महीनों में हैं। अजीत पवार को इस्तीफे सौंपे। उससे मनपा को बरखास्त करने में सरकार नहीं हिचकिचाएगी।

स्थायी समिति में राष्ट्रवादी सदस्य के देंगे इस्तीफे देंगे

पार्टी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने कहा कि, स्थायी समिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस के चार नगरसेवक सदस्य हैं। उनके इस्तीफे लेने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। गलत काम नहीं सहेंगे, पूरी स्थायी समिति को ही बरखास्त कर देनी चाहिए। सभी सदस्यों के इस्तीफे लेने चाहिए। पूर्व महापौर योगेश बहल (Yogesh Bahal) ने कहा कि, भाजपा पदाधिकारी भागीदारी में काम लेते हैं। रिश्वत मामले (Bribe Case) में इस्तीफे लेने चाहिए। भ्रष्टाचार (Corruption) को मार गिराना होगा। भाजपा के विधायक माफी मांगना तो दूर, भ्रष्टाचार का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि, फिर से सत्ता आएगी, शहरवासियों के लिए यह शर्म की बात है। कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले ने कहा कि, मनपा में खुले-आम लोगों से पैसे लिए जाते हैं। भाजपा के जरिये मनपा को लगा हुआ कलंक पोंछना होगा।
शिवसेना के नारों से गुंजा मनपा गलियारा
शिवसेना द्वारा मनपा मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थायी समिति अध्यक्ष कार्यालय के सामने हाथों में काले रिबन लगाकर आंदोलन किया गया। इस दौरान ‘गली-गली में शोर है, बीजेपी चोर है’, ‘स्थायी समिति बर्खास्त करें’, ‘न लाज न शिष्टाचार, खुलेआम करेंगे भ्रष्टाचार’, ‘चाट-पोंछ कर खा जाओ बीजेपी’, ‘लुटेरी बीजेपी’, ‘भ्रष्टाचारी अध्यक्ष को धिक्कार है’, ‘बीजेपी चले जाओ’, ‘बीजेपी हटाओ, पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) बचाओ’, ‘दादागिरी कमीशनबाजी नहीं चलेगी’, ‘स्थायी समिति अध्यक्ष इस्तीफा दो’ जैसे नारों से पूरा मनपा गलियारा गूंज उठा।

इस आंदोलन में पूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार, सह संपर्क प्रमुख योगेश बाबर, उप जिलाप्रमुख नीलेश मुटके, भोसरी विधानसभा क्षेत्र प्रमुख धनंजय आल्हाट, सचिन सानप, नाना कालभोर सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए।

 

 

ZP Pune Recruitment | पुणे जिला परिषद् में इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका ; आज ही आवेदन करे

Maharashtra | ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में राणे अब कुछ दिन के ही मेहमान, इस पर फडणवीस को कोई संदेह नहीं होना चाहिए’